
IPL 2024 Auction Updates: यहां फ्री में देख सकेंगे IPL ऑक्शन... जानिए टाइमिंग और स्ट्रीमिंग के बारे में सबकुछ
AajTak
आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है. यानी शॉर्टलिस्ट किए गए 333 प्लेयर्स में से अधिकतर 77 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है.
IPL 2024 Auction Updates: क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए होने वाली मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. इन प्लेयर्स की लिस्ट को IPL गवर्निंग काउंसिल ने पहले ही जारी कर दिया था.
नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं. साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं. नीलामी के लिए लिस्ट में दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.
लिस्ट में 2 करोड़ रुपए 23 खिलाड़ियों पर भी लगेगी बोली
बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है. यानी शॉर्टलिस्ट किए गए 333 प्लेयर्स में से अधिकतर 77 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है.
इनके अलावा 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लयेर भी लिस्ट में शामिल हैं. मगर इन सबके बीच क्रिकेट फैन्स यह भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर वो इस आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन को किस चैनल या एप पर कब और कहां लाइव देख पाएंगे.
ऐसे में आइए जानते हैं कि फैन्स आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन को कब और कहां देख पाएंगे....

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












