
Indian Railways: मौनी अमवस्या पर प्रयागराज जानें वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
AajTak
Indian Railways: कल यानी 21 जनवरी को मौनी अमवस्या है. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज के संगम जाते हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने आज यानी 20 जनवरी को प्रयागराज जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया गया है.
संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है और ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु माघ मेले में पहुंच रहे हैं. माघ मेला में सबसे आकर्षण का केंद्र मौनी अमावस्या का स्नान होता है जिसमें स्नान के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं. ऐसे में प्रयागराज पहुंचने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे दो स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे द्वारा प्रयागराज मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर-प्रयागराज, रामबाग-गोरखपुर और भटनी-प्रयागराज, रामबाग-भटनी के मध्य एक-एक जोड़ी अनारक्षित मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 05115 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी: यह ट्रेन आज यानी 20 जनवरी, 2023 को गोरखपुर से शाम16.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 16.44 बजे, देवरिया सदर से 17.30 बजे, भटनी से 18.20 बजे, सलेमपुर से 18.34 बजे, बेलथरा रोड से 19.03 बजे, किड़िहरापुर से 19.24 बजे, इंदारा से 19.41 बजे, मऊ से 20.15 बजे, दुल्लहपुर से 20.30 बजे, जखनिया से 20.50 बजे, सादात 21.10 बजे, औंड़िहार जंक्शन से 21.32 बजे, सारनाथ से 22.00 बजे, वाराणसी सिटी से 22.15 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, बनारस से 22.50 बजे, माधोसिंह से 23.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन हंडिया खास से 00.10 बजे तथा झूंसी से 01.25 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05116 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 21 जनवरी, 2023 को प्रयागराज रामबाग से 20.00 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 20.20 बजे, हंडिया खास से 20.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 21.01 बजे, माधोसिंह से 21.13 बजे, बनारस से 22.10 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, वाराणसी सिटी 22.50 बजे, सारनाथ से 23.00 बजे, औंड़िहार जंक्शन से 23.25 बजे, सादात से 23.48 बजे, दूसरे दिन जखनिया से 00.18 बजे, दुल्लहपुर से 00.32 बजे, मऊ जंक्शन से 01.00 बजे, इंदारा से 01.12 बजे, किड़िहरापुर से 01.32 बजे, बेलथरा रोड से 02.00 बजे, सलेमपुर से 02.30 बजे, भटनी से 02.57 बजे, देवरिया सदर से 03.30 बजे तथा चौरीचौरा से 04.20 बजे छूटकर गोरखपुर 05.10 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.
गाड़ी संख्या 05113 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी: यह ट्रेन 20 जनवरी, 2023 को भटनी से 20.45 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 20.58 बजे, बेल्थरा रोड से 21.17 बजे, किड़िहरापुर से 21.30 बजे, मऊ से 22.05 बजे, दुल्लहपुर से 22.24 बजे, जखनिया से 22.34 बजे, सादात से 22.57 बजे, औंड़िहार जंक्शन से 23.30 बजे, दूसरे दिन सारनाथ से 00.02 बजे, वाराणसी सिटी से 00.20 बजे, वाराणसी से 00.40 बजे, बनारस से 00.55 बजे, माधोसिंह से 01.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.48 बजे, हंडिया खास से 02.15 बजे तथा झूंसी से 03.00 बजे छूटकर 03.25 पर प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05114 प्रयागराज रामबाग-भटनी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 21 जनवरी, 2023 को प्रयागराज रामबाग से 09.20 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 09.40 बजे, हडिया खास से 10.03 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10.25 बजे, माधोसिंह से 10.40 बजे, बनारस से 11.45 बजे, वाराणसी से 12.05 बजे, वाराणसी सिटी 12.20 बजे, सारनाथ से 12.30 बजे, औंड़िहार जंक्शन से 12.55 बजे, सादात से 13.14 बजे, जखनिया से 13.25 बजे, दुल्लहपुर से 13.35 बजे, मऊ जंक्शन से 13.59 बजे, किड़िहरापुर से 14.18 बजे, बेल्थरा रोड से 14.31 बजे तथा सलेमपुर से 14.50 बजे छूटकर भटनी 15.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.








