
Indian Railways: 'मां बच्चे को हमेशा अंदर ही सुलाएगी...', रेलवे की बेबी बर्थ पर लोगों ने उठाए सवाल
AajTak
Baby Berth: यह जगह थर्ड एसी ट्रेन कोच में सीट के साथ दी गई है, जिसे जरूरत नहीं पड़ने पर नीचे की ओर मोड़ा जा सकता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.
Railway baby berth: रेलवे ने महिलाओं को सौगात देते हुए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. दरअसल, लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल ट्रेन के एक कोच में छोटे बच्चों को सुलाने के लिए एक अलग से जगह दी गई है. यह जगह थर्ड एसी ट्रेन कोच में सीट के साथ दी गई है, जिसे जरूरत नहीं पड़ने पर नीचे की ओर मोड़ा जा सकता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.
आईआरटीएस अधिकारी संजय कुमार ने भी बेबी बर्थ सेवा की शुरुआत होने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''परीक्षण के आधार पर दिल्ली मंडल ने चुनिंदा ट्रेन में बच्चों के साथ मांओं को आराम से सोने की सुविधा के लिए बेबी बर्थ की शुरुआत की है. माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सर और माननीय दर्शना जरदोष के नेतृत्व में भारतीय रेलवे सर्विस को बेहतर स्तर पर ले जा रहा है.''
संजय कुमार के इस ट्वीट पर जहां कई लोगों ने बेबी बर्थ सर्विस के शुरू किए जाने की प्रशंसा की तो वहीं, कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए. एक यूजर ने ट्वीट किया, ''एक मां अपने बच्चे को हमेशा दायीं तरफ रखती है. इरादा अच्छा है लेकिन एक एक्स्ट्रा लेग सपोर्ट के रूप में काम करने के अलावा यह किसी भी अन्य उद्देश्य को पूरा नहीं करेगा. इससे अन्य यात्रियों को भी परेशानी होगी. 1st AC और 2nd AC सीट दोनों के लिए पर्याप्त हैं. रेलवे को स्लीपर और थर्ड एसी पर काम करने की जरूरत है.'' पूनम नाम की यूजर ने कॉमेंट पर रिप्लाई करते हुए सहमति जताई. उन्होंने लिखा कि ध्यान देने योग्य बिंदु है. मां बच्चे को कभी बाहर की तरफ नहीं रखती.
On trial basis Delhi Division has started baby berth in selected trains for facilitating mothers to comfortably sleep along with their babies. IR under the leadership of Hon MoR @AshwiniVaishnaw Sir & Hon MoSR @DarshanaJardosh ma'am is taking Service to another level pic.twitter.com/zQ8pD3V3bd
अधिकारी संजय कुमार ने भी जताई सहमति IRTS अधिकारी संजय कुमार ने भी सहमति जताई है. उन्होंने लिखा कि इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि बच्चे को हमेशा अंदर ही रखा जाएगा. यहां तक कि जब बच्चा दाएं ओर होगा तो मां द्वारा एक्स्ट्रा स्पेस का इस्तेमाल किया जा सकता है. हो सकता है कि हम मां के लिए एक्स्ट्रा स्पेस बनाने के लिए काम करें, जिससे मां अपने बच्चे को आराम से रख सके.''
जानिए कैसी है यह बर्थ इसमें बर्थ के साथ एक छोटी बर्थ अटैच की गई है, जिसे फोल्ड किया जा सकता है. इस पर ऊपर की तरफ़ एक छोटा हैंडल और साइड में भी एक रॉड लगाई गई है, जिससे बच्चे की पूरी सुरक्षा हो सके और चलती ट्रेन के ज्यादा तेज़ होने से बच्चा गिर न जाए. दोनों तरफ़, तकिया लगाकर बच्चे को उसमें सुलाया जा सकता है.

झारखंड के लातेहार जिले में बारातियों से भरी बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसा महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा बंग्लादारा घाटी में हुआ. 32 घायलों को रिम्स रांची रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

19 जनवरी से उत्तर भारत में ठंड और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ की दो प्रणालियां सक्रिय हो रही हैं, जिनका असर पूरे हफ्ते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी तक कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पछुआ हवाओं के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान और गिर सकता है.

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय में आज दुनिया की सबसे ठंडी जगहों की सैर कराता है जहां तापमान अकल्पनीय स्तर तक गिर जाता है. यहां ऐसे स्थान हैं जहाँ पानी, कपड़े, सांस और खून तक जम जाते हैं. कनाडा, ग्रीनलैंड, साइबेरिया और अंटार्क्टिका जैसे इलाकों की ठंड और जीवन यापन की कठिनाइयों को विस्तार से बताया गया. इसके अलावा भारत की सबसे ठंडी जगह द्रास की स्थिति, वहाँ की चुनौतियाँ, और भारतीय सेना की दुर्गम जगहों पर तैनाती की जानकारी भी दी गई. देखें.

पंजाब में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में बीजेपी के नेता सुभाष शर्मा ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की. इस बैठक में कानून व्यवस्था, पंजाब केसरी पर छापे और आतिशी मामले सहित विभिन्न विवादों पर चर्चा हुई. बीजेपी ने AAP पर कड़ी टिप्पणियां की हैं और इन मुद्दों को लेकर तीव्र आलोचना की है.

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत सोमवार को पार्टी मुख्यालय में बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा, जहां नितिन नबीन अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन के चलते उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है, जिससे वह बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.







