
Indian Railway की ट्रेन में यात्रियों संग घोड़े ने किया सफर! फोटो वायरल
AajTak
ट्रेन में सफर करते एक घोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों की भारी भीड़ के बीच ये घोड़ा सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में खड़ा दिखता है.
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. लोकल ट्रेन का एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इसमें एक ट्रेन के अंदर लोगों की भीड़ के बीच एक घोड़ा खड़ा दिखता है. लोगों के शोर-शराबे के बीच वो शांति से अपनी जगह पर खड़ा रहता है. वीडियो में एक शख्स घोड़े की पीठ पर हाथ रखे दिखता है. वहीं एक दूसरे शख्स के हाथ में घोड़े की लगाम होती है.
यह क्लिप पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. इस घोड़े को सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में देखा गया था. घोड़े का मालिक भी उसके साथ ही था.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की ट्रेनों में छोटे मवेशियों के साथ सफर करते लोग अक्सर दिख जाते हैं. लेकिन एक घोड़े के साथ ट्रेन में सफर लोग शायद ही पहले दिखे होंगे. लोग इस घटना का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं.
दावा किया जा रहा है कि इस घोड़े को साउथ 24 परगना के बरूईपुर में एक रेस लिए ले जाया गया था. लौटते वक्त मालिक ने घोडे़ को ट्रेन पर चढ़ा दिया. लोगों ने इसका विरोध भी किया. लेकिन वह नहीं माना.
कई रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्वी रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वायरल फोटो को वेरिफाई करने को भी कहा गया है.
(With inputs from Prosenjit Saha)

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










