
India Vs West Indies 3rd T20 Score Update: तिलक वर्मा ने बनाए रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव की चली आंधी... ऐसे तिनकों की तरह बिखरी वेस्टइंडीज
AajTak
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है. तीसरे मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा रहे. सूर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी लगाई.
India Vs West Indies 3rd T20 Score Update: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने धांसू अंदाज में वापसी की है. सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. मगर अब भी सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है.
इस मैच में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बल्ले से ऐसी आंधी चली, जिसमें वेस्टइंडीज टीम तिनकों की तरह बिखर गई. सूर्या और तिलक के सामने कैरेबियन गेंदबाजों को समझ ही नहीं आया कि किस तरह की गेंदबाजी की जाए. पूरी विंडीज टीम बिखरी नजर आई.
बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने 160 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में सूर्या ने 44 गेंदों पर 83 और तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर 17.5 ओवर में ही टीम को जीत दिलाई.
तिलक ने डेब्यू के बाद बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
इस बारी के बदौलत तिलक वर्मा ने धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. तिलक ने इसी सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. वो डेब्यू के बाद शुरुआती तीनों मैचों में लगातार 30 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार ने ही बनाया था. इसके अलावा तिलक वर्मा डेब्यू के बाद शुरुआती 3 टी20 मैचों की पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बन गए हैं. इस मामले में दीपक हुड्डा टॉप पर हैं, जिन्होंने 172 रन बनाए थे. उसके बाद तिलक और सूर्या ने बराबर 139 रन बनाए.













