
India vs West Indies 3rd ODI: रोहित शर्मा और विराट कोहली आज वेस्टइंडीज में मचाएंगे 'गदर'? क्या होगी भारत की प्लेइंग-11
AajTak
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. मगर अब तीसरे मैच में दोनों की वापसी हो सकती है...
India vs West Indies 3rd ODI: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज (1 अगस्त) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था. जबकि दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली, लेकिन वो मैच नहीं जिता सके थे. मेजबान विंडीज ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर कर दी थी.
सूर्या को बाहर किया जा सकता है
कोहली और रोहित को लगातार मैचों के कारण आराम दिया गया था. साथ ही मैनेजमेंट इस रणनीति के साथ ही अपनी टीम की ताकत को भी आजमाना चाह रहा था. मगर अब तीसरे वनडे मैच में रोहित और कोहली दोनों की वापसी होगी. ऐसे में ये दोनों और बाकी खिलाड़ी मैदान में गदर मचा सकते हैं.
कोहली और रोहित के टीम में आने से काफी बदलाव होंगे. दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर में लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव को भी बाहर किया जा सकता है. ऐसे में संजू सैमसन को एक और मौका दिया जा सकता है. गेंदबाजी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ सकता है.
उमरान को अभी और काम करना होगा

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












