
India Today Conclave 2024: कॉन्ट्रैक्ट नहीं... पर IPL खेलने को तैयार हैं सरफराज खान, बोले- अब्बू ने की खास तैयारी
AajTak
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. सरफराज पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. सरफराज खान पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का पार्ट थे.
इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन किया था. सरफराज ने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में तीन अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत की 4-1 से जीत में अहम रोल निभाया. सरफराज ने उस सीरीज में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे.
सरफराज के पास IPL का कॉन्ट्रैक्ट नहीं
इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. सरफराज पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. बता दें कि सरफराज पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का पार्ट थे, लेकिन नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. सरफराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी खेल चुके हैं.
26 साल के सरफराज खान ने आईपीएल 2024 में भाग लेने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. सरफराज को उम्मीद है कि यदि कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो पर उन्हें आईपीएल के लिए बुलावा आ सकता है. इसके लिए उनके पिता ने तैयारी कर रखी है. सरफराज ने शुक्रवार (15 मार्च) को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आईपीएल से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.
सरफराज खान कहते हैं, 'आईपीएल का सीजन काफी लंबा होता है. इस दौरान कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो बुला लेते हैं. जरूर मैं आईपीएल में नहीं है, लेकिन कभी कॉल आ गया तो इसके लिए अब्बू ने तैयारी करके रखी है. घर पर जाते ही प्रैक्टिस करनी है. साथ ही रेड बॉल क्रिकेट को भी साथ लेकर चलना है.' सरफराज खान ने आईपीएल में अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 की औसत से 585 रन बनाए हैं. सरफराज ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केवल 4 मैच खेले थे.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












