
IND W vs ENG W: मिताली ब्रिगेड की 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी, आज से मुकाबला
AajTak
भारतीय महिला टीम बुधवार से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरेगी, जो पारंपरिक प्रारूप में 7 साल बाद उसकी वापसी होगी. भारत और ब्रिटेन में पृथकवास के बाद मिताली राज की कप्तानी वाली टीम को अभ्यास के लिए बमुश्किल एक सप्ताह मिला, जबकि टीम नवंबर 2014 के बाद पहला टेस्ट खेल रही है.
भारतीय महिला टीम बुधवार से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरेगी, जो पारंपरिक प्रारूप में 7 साल बाद उसकी वापसी होगी. भारत और ब्रिटेन में पृथकवास के बाद मिताली राज की कप्तानी वाली टीम को अभ्यास के लिए बमुश्किल एक सप्ताह मिला, जबकि टीम नवंबर 2014 के बाद पहला टेस्ट खेल रही है. मिताली उन सात मौजूदा खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने मैसुरू में दक्षिण अफ्रीका को उस मैच में हराया था. ब्रिस्टल में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे से खेला जाएगा. #TeamIndia bowlers in full flow in the nets session ahead of the one-off Test against England. 👍👍 pic.twitter.com/YrX4Fl6TuR पुरुष टीम ने साउथैम्पटन पहुंचने के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए आपस में ही अभ्यास मैच खेले, लेकिन महिला टीम नेट्स पर ही अभ्यास कर सकी जिससे चार दिवसीय मैच के लिए उनकी तैयारी पुख्ता नहीं कही जाएगी.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












