
IND vs WI 2nd T20: भारत-विंडीज के बीच आज दूसरा टी20 मैच, ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर होंगी निगाहें
AajTak
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क मैदान में खेला जाएगा. रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य इसर मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने पर होगा. वैसे भी टी20 वर्ल्ड कप एवं एशिया कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है.
भारत और विंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (1 अगस्त) सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को एकतरफा अंदाज में 68 रनों से मात दी थी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने पर होगा. वहीं विंडीज टीम की कोशिश उलटफेर करने पर रहेगी.
सूर्यकुमार फिर करेंगे ओपनिंग!
रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे तीन स्पिनरों को अंतिम एकदश में शामिल कर चतुराई भरी कप्तानी का परिचय दिया. इसके साथ ही रोहित सूर्यकुमार यादव के साथ पारी का आगाज कर सबको चौंका दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में रोहित ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ पारी का आगाज किया था. ऐसे में सूर्यकुमार इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सातवें सलामी बल्लेबाज बने. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन दूसरे वनडे में भी सलामी बल्लेबाजी के लिए प्रयोग करना जारी रखेगा.
अर्शदीप सिंह ने किया प्रभावित
भारतीय टीम को लंबे समय से बाएं हाथ के अच्छे तेज गेंदबाज की कमी खल रही थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से प्रभावित किया. इस 23 साल के गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पैल में कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने शुरुआती ओवरों में शॉर्ट गेंद के शानदार इस्तेमाल से सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स को चलता किया तो वहीं आखिरी ओवर्स के दौरान सटीक यॉर्कर पर अकील हुसैन का विकेट लिया.
मिडिल ऑर्डर को चलना होगा













