
Ind Vs SL T20: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में सीरीज जीता भारत, सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक की बदौलत श्रीलंका को ऐसे रौंदा
AajTak
भारत ने राजकोट टी-20 में जीत हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में खेली गई सीरीज में टीम इंडिया ने अपना दम दिखाया. सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने 91 रनों से जीत दर्ज की.
टीम इंडिया ने साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में जीत के साथ की है. राजकोट टी-20 में 91 रनों से जीत दर्ज कर भारत ने 3 मैच टी-20 सीरीज भी 2-1 से जीत ली, हार्दिक पंड्या की अगुवाई में घरेलू मैदान पर यह पहली सीरीज जीत है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनज़र जिस ट्रांजिशन की बात हो रही है, उसकी शानदार शुरुआत हुई है.
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 का स्कोर बनाया था, सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की तरफ से धमाकेदार 112 रनों की पारी खेली थी, यह उनका तीसरा टी-20 शतक था. सूर्या की इस तूफानी पारी की वजह से ही भारत ने इतना बड़ा स्कोर बनाया.
सूर्यकुमार यादव को इस शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला, उन्होंने 3 मैच की सीरीज में 170 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वहीं, अक्षर पटेल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. अक्षर ने 3 मैच में 117 रन बनाए, 3 विकेट भी लिए.
क्लिक करें: सूर्यकुमार यादव का जवाब नहीं...पिच पर गिरकर भी लगाया सिक्स
229 रन का पीछा करते हए श्रीलंका की टीम 137 पर ही ऑलआउट हो गई, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को 3 विकेट मिले, जबकि हार्दिक-उमरान और युजवेंद्र ने 2-2 विकेट लिए. श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
अर्शदीप सिंह पिछले मैच में काफी ज्यादा नो-बॉल फेंकने की वजह से निशाने पर थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने वापसी की. शुरुआत में उन्होंने चार वाइड फेंकी, लेकिन बाद में 3 विकेट भी झटक लिए. उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से कमाल किया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












