
IND vs SL, 1st T20: ईशान किशन नहीं, श्रेयस अय्यर ने मचाई असली तबाही! 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
AajTak
ईशान किशन के आउट होने के बाद भारतीय पारी को फिनिशिंग टच देने की दरकार थी. ऐसे में श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
वेस्टइंडीज को सीमित ओवर्स की सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम के सामने श्रीलंकाई चुनौती है. इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का आयोजन हो रहा है. टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी को लखनऊ में मुकाबले के साथ हुआ है.
इस पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके को भुनाते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 199 रन ठोक डाले. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जमाए.
इस दौरान ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 111 रनोंं की शानदार साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 44 रनोंं का योगदान दिया, जिसमें दो चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. लाहिरु कुमारा ने एक शानदार बॉल पर रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












