IND vs SL, 1st T20: ईशान किशन नहीं, श्रेयस अय्यर ने मचाई असली तबाही! 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
AajTak
ईशान किशन के आउट होने के बाद भारतीय पारी को फिनिशिंग टच देने की दरकार थी. ऐसे में श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
वेस्टइंडीज को सीमित ओवर्स की सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम के सामने श्रीलंकाई चुनौती है. इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का आयोजन हो रहा है. टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी को लखनऊ में मुकाबले के साथ हुआ है.
इस पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके को भुनाते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 199 रन ठोक डाले. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जमाए.
इस दौरान ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 111 रनोंं की शानदार साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 44 रनोंं का योगदान दिया, जिसमें दो चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. लाहिरु कुमारा ने एक शानदार बॉल पर रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.
Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है. वैसे भारतीय जमीन पर केवल एक बार 300 रनों से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. यह इतिहास भारतीय टीम ने ही रचा था. क्या ऐसा पुणे में रिपीट होगा, यह देखने वाली बात होगी?
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही है. भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.