
IND vs SL: श्रेयस अय्यर के नाम हुआ वो अनचाहा रिकॉर्ड, जिससे सचिन-सहवाग भी रहे परेशान!
AajTak
भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 92 रन बनाए...
भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में खेल रही है. यह डे-नाइट टेस्ट शनिवार (12 मार्च) से खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए, लेकिन एक समय टीम की बुरी हालत हो गई थी.
भारतीय टीम ने 86 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला और शानदार 92 रन की पारी खेली. इसी दौरान श्रेयस ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया और वह लीजेंड सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के क्लब में शामिल हो गए हैं.
92 रन पर स्टम्प आउट हुए श्रेयस अय्यर
दरअसल, 92 रन पर खेल रहे श्रेयस अय्यर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों स्टम्प आउट हुए. श्रेयस को लेफ्टआर्म स्पिनर प्रवीण जयाविक्रमा ने शिकार बनाया. इसी के साथ श्रेयस 90 से 99 रन के बीच स्टम्प आउट होने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए. श्रेयस से पहले दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग भी नर्वस-90 के दौरान स्टम्प आउट हो चुके हैं.
नर्वस-90 पर स्टम्प आउट होने वाले भारतीय
नाइट टेस्ट में शतक के रिकॉर्ड का मौका गंवाया

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












