
Ind Vs Pak, T20 WC 2022: PAK दिग्गज का दावा, ‘हमारी टीम बेहतर, फिर T-20 WC में हारेगी इंडिया’
AajTak
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में एक बार फिर India-Pakistan की टीमें आमने-सामने होंगी. इस महामुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी की है.
Ind Vs Pak, T20 WC 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 वर्ल्डकप 2022 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत होने जा रही है. मैच में अभी काफी वक्त है लेकिन शेड्यूल आने से माहौल गर्म हो गया है. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का कहना है कि एक बार फिर मुकाबले में पाकिस्तान की जीत होगी. बता दें कि पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत को दस विकेट से मात दी थी, जो वर्ल्डकप इतिहास में उसकी भारत के खिलाफ पहली जीत थी. इसी से शोएब अख्तर के हौसले बुलंद हैं. शोएब अख्तर का कहना है कि पाकिस्तान की टीम टी-20 में भारत से काफी बेहतर है, ऐसे में मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले में फिर से पाकिस्तान की ही जीत होगी. शोएब अख्तर बोले कि भारतीय मीडिया अपनी टीम पर काफी दबाव बना देता है, जब भी पाकिस्तान के साथ मुकाबला होता है. लेकिन किसी टीम का हारना बहुत ही सामान्य बात होती है.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












