
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी टेस्ट सीरीज? ईसीबी ने की मेजबानी की पेशकश
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 15 सालों से टेस्ट मैच का आयोजन नहीं हुआ है. आखिरी बार साल 2007 में भारतीय जमीं पर दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच खेले गए थे. अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है.रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी के उपाध्यक्ष ने पीसीबी के साथ इसे लेकर बातचीत की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच काफी सालों से द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है. पिछली बार 2012-13 में भारतीय सरजमीं पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन वनडे और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया था. जहां वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. दोनों देश फिलहाल आईसीसी विश्व कप और एशिया कप में ही एक दूसरे के साथ खेलते हैं.
15 साल पहले दोनों के बीच हुआ था टेस्ट मैच
खास बात यह है कि दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज को तो लगभग 15 साल हो चुके हैं. Telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान-भारत के बीच टेस्ट सीरीज की मेजबान बनने की पेशकश की है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लो ने इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच जारी टी20 सीरीज के दौरान पीसीबी के साथ बातचीत की है, जिसके अनुसार मुताबिक ईसीबी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत-PAK की मेजबानी करना चाहता है.
क्लिक करें- जब रोहित शर्मा से हुआ सवाल, ‘पाकिस्तान कब आएगी टीम इंडिया’, मिला मजेदार जवाब
भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान से न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना राजनीतिक रूप से अधिक स्वीकार्य होगा. भारत-पाकिस्तान मैच दर्शकों को काफी आकर्षित करते हैं और इससे प्रायजकों को भी जमकर मुनाफा होता है. जब भारत ने 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला किया, तो 495 मिलियन लोगों ने मैच को देखा था.
2007 में पाकिस्तान-भारत के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज हुई थी, तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी आईपीएल के पहले सीजन के बाद से खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में यदि आईपीएल के मालिक अन्य लीगों में टीम खरीदते हैं तो इसका प्रभाव पड़ता है. उदाहरण के लिए अगले साल फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलापफ टी20 लीग में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेल रहा है, जहां सभी टीमों के मालिक भारतीय हैं.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.











