
IND vs NZ 3rd T20 Match: आज खेलेंगे उमरान मलिक? तीसरे टी-20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
AajTak
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (22 नवंबर) तीसरा एवं आखिरी मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच नेपियर में होगा. भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी क्योंकि वह फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में उमरान मलिक और संजू सैमसन को मौका मिलता है या नहीं
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (22 नवंबर) तीसरा एवं आखिरी मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच नेपियर में होगा. भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी क्योंकि वह फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में उमरान मलिक और संजू सैमसन को मौका मिलता है या नहीं.
हार्दिक पंड्या की मैच के बाद की टिप्पणी पर गौर करें तो उन्होंने कहा था कि प्रबंधन के तीसरे टी20 के लिए काफी बदलाव करने की संभावना नहीं है.सैमसन एक अन्य बल्लेबाज हैं जो तुरंत प्रभाव छोड़ सकते हैं लेकिन टीम उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं कर रही. पावर प्ले में भारत का रवैया बड़ी चिंता का सबब है. दूसरे टी20 में शीर्ष क्रम में ईशान किशन के साथ ऋषभ पंत को आजमाया गया, लेकिन सही नतीजे नहीं मिले.
उमरान को मौका क्यों नहीं?
सबसे बड़ी निराशा हालांकि दूसरे टी20 में उमरान मलिक को शामिल नहीं करना रही. यह साबित हो चुका है कि टी20 क्रिकेट में भारत को एक तूफानी गेंदबाज की दरकार है और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. काफी समय बाद अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले युजवेंद्र चहल ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें टीम में नियमित तौर पर शामिल होना चाहिए. कलाई के उनके साथी स्पिनर कुलदीप यादव को हालांकि शायद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ही मौका मिले.
न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे साउदी
कुल मिलाकर हार्दिक के बयान के साथ-साथ तीसरा एवं निर्णायक टी20 मुकाबला होने के चलते भारत के प्लेइंग-11 में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. ऋषभ पंत को एकबार फिर प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. यानी कि सैमसन को बाहर रहना पड़ सकता है. वहीं उमरान मलिक के भी प्लेइंग-11 में रहने की संभावना नहीं है. न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












