
IND vs IRE T20: आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे उमरान मलिक! कप्तान हार्दिक पंड्या ने दिए संकेत
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत की ओर से किसी खिलाड़ी ने डेब्यू नहीं किया था. अब हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में एक-दो खिलाड़ियों के डेब्यू करने के संकेत दिए हैं.
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून (रविवार) को डबलिन में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के डेब्यू के संकेत दिए हैं. हार्दिक पंड्या ने कहा कि भारत एक-दो खिलाड़ियों को कैप दे सकता है, लेकिन उनका लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ टीम ही खिलाना रहेगा.
हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम लोगों को मौका देना चाहते हैं लेकिन अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश भी खेलना चाहते हैं. यह ऐसी स्थिति होगी जहां कुछ कैप दी जाएंगी लेकिन किसी भी चीज से ज्यादा हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास बेस्ट इलेवन हो.'
अफ्रीका सीरीज में नहीं हुआ था उमरान का डेब्यू
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत की ओर से किसी खिलाड़ी ने डेब्यू नहीं किया था क्योंकि ऋषभ पंत ने पहले दो मैचों में हार के बावजूद टीम में बदलाव करना सही नहीं समझा. पांड्या के बयान का मतलब है कि उमरान मलिक और राहुल त्रिपाठी में से कोई भी आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकता है.
यह सीरीज खुद पंड्या के लिए एक अच्छी परीक्षा होगी, जिन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटन्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब जिताया था. कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने पंड्या को निकट भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान बता दिया है. ऐसे में आयरलैंड सीरीज हार्दिक पंड्या के लिए उस तर्क को मजबूत करने का एक मौका होगा.
मैं किसी को दिखाने के लिए नहीं खेलता: हार्दिक

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












