
IND vs AUS Test Series: टीम इंडिया रहे सावधान, कंगारू कप्तान ने टेस्ट सीरीज के लिए बनाया ये प्लान!
AajTak
फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. भारतीय पिचों पर स्पिनर्स काफी महत्वपूर्ण साबित होते हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खास रणनीति बनाई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में आखिरी बार 2004 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज फरवरी-मार्च में होने जा रही है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भी काफी फॉर्म में हैं और उसने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पराजित किया था.
भारतीय टीम के लिए अपने घर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज में मात देना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस दौरे के लिए प्लान बनाने में जुटी हुई है. खासकर टेस्ट मैचों में भारतीय पिचों पर स्पिन बॉलिंग काफी अहम होता है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस नॉथन लियोन के अलावा एश्टन एगर और ट्रेविस हेड को आजमाना चाहते हैं. यानी भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया की इस स्पिन तिकड़ी से सावधान रहना होगा.
क्लिक करें- क्या फाइनल खेल पाएगी टीम इंडिया? समझें WTC का गणित
पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद कहा, 'यह बड़ी सीरीज है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं. एगर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और वह भारत जरूर जाएंगे. हमने उसे ट्रायल के लिए टीम में नहीं रखा था. भारत की विकेट अलग है और वहां ऐसे गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होते हैं.
कमिंस ने ट्रेविस हेड को लेकर कहा, 'ट्रेविस अलग तरह के ऑफ स्पिनर हैं और वह हमारे लिए काफी मददगार हो सकते हैं. मैं उनके प्रदर्शन से खुश हूं और वह टीम का हिस्सा होंगे.' आपको बता दें कि भारत दौरे को ध्यान में रखकर एश्टन एगर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उतारा गया. उन्होंने 22 ओवर में 58 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके.
कैमरन ग्रीन के भी फिट होने की उम्मीद

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












