
Ind vs Aus Final, World Cup 2023: रोहित शर्मा की वो 'ट्रिक', जो बनाएगी भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी 'हैट्रिक'
AajTak
भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने पर है. भारत ने ग्रुप मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. टीम इंडिया के इस अद्भुत सफर में कप्तान रोहित शर्मा का अहम रोल रहा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप कप के 13वें सीजन के फाइनल में आमने-सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया 5 बार तो भारत ने 2 बार वर्ल्ड कप जीता है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक लगातार दस जीत दर्ज की है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में अपने दो शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इसके बाद इस चैम्पियन टीम ने गजब की वापसी की और फाइनल में जगह बनाई.
भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने पर है. भारत ने ग्रुप मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. टीम इंडिया के इस अद्भुत सफर में जिस खिलाड़ी का पूरे सफर में सबसे अहम रोल रहा, वो कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित ने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया है. अब फाइनल मैच में रोहित का ट्रिक भारत को चैम्पियन बना सकता है.
pic.twitter.com/DSZ4tJ3Tbw
भारत के लिए सबसे शानदार ये रहेगा कि रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करें. भारत यदि पहले बल्लेबाजी करती है तो रोहित का गेमप्लान साफ रहेगा. रोहित पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना चाहेंगे, ताकि कंगारुओं पर शुरुआत में ही प्रेशर बन सके. रोहित यदि ताबड़तोड़ शुरुआत देंगे तो बाकी के बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का उतना प्रेशर नहीं रहेगा और भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो जाएगी.
रोहित के पास तरकश में कई तीर हैं. विराट कोहली, गिल, श्रेयस और केएल राहुल के रूप में उनके पास जबरदस्त बल्लेबाज हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा फिनिशर का रोल बखूबी निभा रहे हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी छह मुकाबले खेलकर 23 विकेट झटक चुके हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जडेजा ने भी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है.
बनेगी भारत क्रिकेट की सबसे बड़ी हैट्रिक? ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में कपिल देव का विजन, सौरव गांगुली का एग्रेशन और महेंद्र सिंह धोनी के धैर्य का समावेश है. रोहित से पहले कपिल, गांगुली और धोनी के नेतृत्व में ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच पाई थी. कपिल देव(1983) और धोनी (2011) ने तो भारत को चैम्पियन भी बनाया था. अब रोहित यदि टीम को चैम्पियन बनाते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट की खिताबी हैट्रिक होगी.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












