
IND vs AUS Final, U19 World Cup 2024: सचिन-उदय आज फिर मचाएंगे धमाल... ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया रचेगी इतिहास!
AajTak
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी.
आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आज (11 फरवरी) भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. यह मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार टाइटल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा. दोनों ही टीमों ने अब तक एक चैम्पियन की तरह खेल दिखाया है और एक भी मैच नहीं गंवाया है.
वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला होगा पूरा!
पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर टीम को पराजित किया था. अब उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी. कप्तान सहारन ने हाल ही में पीटीआई से कहा था, 'फाइनल में सामने ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान, फर्क नहीं पड़ता. हम विरोधी टीम पर फोकस नहीं कर रहे और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं. हमने मैच दर मैच रणनीति बनाई है और हर मैच को संजीदगी से ले रहे हैं.'
𝗢𝗻𝗲 𝗦𝘁𝗲𝗽 𝗔𝘄𝗮𝘆! 👏 👏 Check out the #BoysInBlue's Road to the Final after an unbeaten run in the #U19WorldCup 🙌 🙌#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/VFSoeWh4PL
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेबगेन, सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन, तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर और कैलम विडलर ने इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जो भारत के लिए परेशानी बन सकते हैं. भारतीय टीम हमेशा आयु वर्ग के टूर्नामेंट में ‘पावरहाउस’ रही है और इस टूर्नामेंट में नौवीं बार फाइनल में पहुंचना इसका प्रमाण है.
अंडर-19 विश्व कप ने युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार क्रिकेटर दिए हैं. लेकिन उन खिलाड़ियों की सूची इससे भी ज्यादा बड़ी है जो इंटरनेशनल लेवल पर छा नहीं पाए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












