
IND vs AUS 5th Test Score Updates Day 1 Score LIVE: भारतीय टीम की खराब शुरुआत, राहुल के बाद यशस्वी भी OUT, प्लेइंग-11 से रोहित बाहर
AajTak
IND vs AUS 5th Test Score Live Updates Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (3 जनवरी) सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां टेस्ट है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है.
India vs Australia 5th Test SCG Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में आज (3 जनवरी) है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. भारत का स्कोर करीब 35 रन है और उसके दो विकेट गिरे हैं. शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया है.
पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फिर एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से धांसू जीत दर्ज की. इस तरह वो सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. सिडनी में हो रहे इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...हम लगातार इस स्टोरी को अपडेट कर रहे हैं.
भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे. फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए.
भारत का स्कोरकार्ड (पहली पारी)
विकेट पतन: 11-1 ( केएल राहुल, 4.6 ओवर), 17-2 ( यशस्वी जयसवाल, 7.4 ओवर)

ओला और ऊबर जैसी प्राइवेट कैब कंपनियों को चुनौती देने के लिए बाजार में एक नया एप आधारित कैब प्रोवाइडर 'भारत टैक्सी' आया है जो देश का पहला राष्ट्रीय सहकारी राइड हैडलिंग प्लेटफॉर्म है. भारत टैक्सी को खासकर इस वजह से लाया गया है ताकि ओला-ऊबर जैसी बड़ी कंपनियों की मनमानी और बाजार में बढ़ते दबाव को रोका जा सके.

बांग्लादेश में पिछले साल उठी चिंगारी अब ज्वालामुखी में बदल चुकी है, जिसमें अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्याओं से लेकर भारत विरोधी भावनाओं तक सब शामिल है. बांग्लादेश में हिंसक भीड़ ने एक हिंदू मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी, और पुलिस-सेना के सामने नाच-नाच कर जश्न मनाया. दूसरी तरफ, वहां अज्ञात लोगों ने छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या कर दी. जिसके बाद बांग्लादेश में हिंसा, आगजनी और बवाल फिर से शुरू हो गया. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हस्ताक्षर न होने का मुद्दा उठाया जिससे सदन में भरोसे और नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े हो गए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर भरोसे की कमी है. कांग्रेस ने आपत्ति जताई, लेकिन सीएम चर्चा के लिए तैयार हैं. इस विवाद के बीच सियासी पारा गरमाया और सदन में बहस का माहौल बना.

मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया का नाम लेकर योगी आदित्यनाथ लगातार अखिलेश यादव को घेरते रहे. अब अखिलेश यादव कोडीन कफ सिरप की नशे के लिए अवैध तस्करी के आरोप में पकड़े गए अमित सिंह टाटा, आलोक सिंह और फरार मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल संग बाहुबली नेता धनंजय सिंह की तस्वीर का जिक्र करके योगी सरकार को घेरने में लगातार जुटे हैं. देखें ख़बरदार.

कभी प्रभु राम को काल्पनिक बताने जैसी सीमा लांघी गई थी तो अब राम का धर्म और उनकी जाति ढूंढ़ने वाले भी आ गए हैं. ममता के करीबी TMC के विधायक मदन मित्रा ने दावा किया कि प्रभु राम 'मुस्लिम' थे. चंद महीनों में बंगाल में चुनाव हैं. ऐसे में इस बयान की टाइमिंग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सवाल है कि क्या मुस्लिम वोट के लिए प्रभु राम के नाम पर सियासत हो रही है? देखें हल्ला बोल.

पराली जलाने के बिना भी राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के पीछे ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्री और धूल जैसे स्थानीय कारण मुख्य हैं, सरकार और समाज की सामूहिक विफलता के कारण दिल्लीवासी प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. अब समय है कि हम अपनी आदतों में बदलाव करें और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएं.







