
IND vs AUS 2nd test: एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजों की आएगी शामत! सामने आई पिच की पहली तस्वीर
AajTak
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाना है. अब एडिलेड की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा लगता है कि पिच तेज गेंदबाजों के ही मुफीद होगी.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद (डे-नाइट) से खेला जाएगा.
कैसी रहेगी एडिलेड ओवल की पिच?
एडिलेड ओवल की पिच को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है. पिच से पेस और बाउंस मिलने की संभावना है. यानी बल्लेबाजों की शामत आ सकती है क्योंकि दोनों ही टीमों में धुरंधर तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है. जब पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला गया तो, भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
हालांकि उसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज ने जबरदस्त वापसी की और 2-1 से कंगारुओं को हराया था. देखा जाए तो डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों का ही शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम ने अब तक चार डे-नाइट टेस्ट खेले हैं. जिसमें उसने तीन में जीत हासिल की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने गुलाबी गेंद से 12 टेस्ट मैच खेलकर 11 में जीत दर्ज की.
अब एडिलेड ओवल की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा लगता है कि पिच तेज गेंदबाजों के ही मुफीद होगी. रिपोर्ट के मुताबिक पिच पर लगातार पानी डाला जा रहा है, ताकि वह हरा-भरा रह सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट भी ग्रीन टॉप पर विकेट बनवाने के मूड में है, ताकि सीरीज में वापसी की जा सके. हालांकि ये बैकफायर भी कर सकता है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट ऑस्ट्रेलिया से कमतर नहीं है.
बता दें कि एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री एकादश (PM XI) के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला. केनबरा के मनुका ओवल में खेले गए इस प्रैक्टिस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में प्रधानमंत्री एकदाश ने 240 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 241 रनों के टारगेट को 42.5 ओवरों में चार विकेट खोकर अचीव कर लिया. चूंकि ये अभ्यास मैच था, ऐसे में जीत हासिल करने के बावजूद भारतीय टीम ने बाकी के 3.1 ओवर्स भी खेले थे.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












