
IND vs AUS 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला टी20 मुकाबला... पंत या कार्तिक, किसे मिलेगा चांस?
AajTak
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है. पहले टी20 मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसको प्लेइंग-11 में जगह मिलती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (20 सितंबर) मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाला है. विश्व कप से पहले भारत के लिए सबसे बड़ा मसला उसका मिडिल ऑर्डर कॉम्बिनेशन है, जिसे रोहित ब्रिगेड इस सीरीज के जरिए सुलझाने का प्रयास करेगी.
विश्व कप से पहले होने वाले छह टी20 मैचों के लिए कुछ तेज गेंदबाजों को भले ही रेस्ट दिया गया है लेकिन देखा जाए तो भारत ओवरऑल अपनी मजबूत टीम के साथ ही उतर रहा है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत तीन टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका की भी मेजबानी करेगा.
क्लिक करें- 'धोनी-कोहली को पूजना बंद करें...', हीरो कल्चर पर गौतम गंभीर की दो टूक
बुमराह-हर्षल करने जा रहे कमबैक
कप्तान रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आईसीसी प्रतियोगिता से पहले उनके खिलाड़ी सभी सवालों का जवाब ढूंढने का प्रयास करेंगे. भारत ने भले की एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उसने इस दौरान कई बदलाव भी किए. भारत की गेंदबाजी की कमजोरियां भी इस टूर्नामेंट में खुलकर सामने आईं, लेकिन हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी से आक्रमण को मजबूती मिली है.
पंत और कार्तिक में किसे मिलेगा चांस?

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












