
IND vs AUS: 'भारत से बैटिंग सीखो...', अपनी टीम पर भड़के माइकल क्लार्क, गिनाईं ये गलतियां
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत की धरती पर लगातार परास्त हो रही है. कंगारुओं ने नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट भी गंवाया. अब टीम की रणनीति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम की अब तक की बड़ी गलतियां गिनाई हैं...
भारत के हाथों कंगारुओं की लगातार हार से ऑस्ट्रेलिया में हड़कंप मचा है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत की धरती पर टीम का ऐसा हश्र होगा. दो हफ्ते बाद मेहमान टीम सीरीज में 0-2 से पीछे है और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका पहले ही गंवा चुकी है. इस बीच पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर अब तक का खराब प्रदर्शन ‘बड़ी गलतियों’ से भरा हुआ है.
अभ्यास मैच नहीं खेला, अभ्यास शिविर से काम चलाया
क्लार्क को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ी गलती 9 फरवरी से शुरू हुई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलकर की. कमिंस ने इसकी बजाय नागपुर में सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच से पहले बेंगलुरू के पास छोटा अभ्यास शिविर लगाने और इससे पूर्व स्वदेश में भारतीय परिस्थितियों जैसी परिस्थितियां तैयार करके प्रैक्टिस का विकल्प चुना था.
क्लार्क ने सोमवार को बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर कहा, ‘मैं जो देख रहा हूं उससे मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि हमने अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया. बड़ी, बड़ी, बड़ी गलती... वहां कम से कम एक मैच होना चाहिए था, ताकि परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाया जा सके.’
... पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड को क्यों नहीं खिलाया?
पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शीर्ष स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमजोरियां उजागर हुईं. दिल्ली में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने स्वीप खेलकर स्पिनरों से निपटने का प्रयास किया, लेकिन यह रणनीति बुरी तरह विफल रही. क्लार्क के अनुसार इसके अलावा एक और बड़ी गलती पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड को नहीं खिलाना थी.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












