
IIT बॉम्बे के 15 छात्रों ने बीच में छोड़ा बीटेक कोर्स, फिर भी मिली ये डिग्री
AajTak
संस्थान में शैक्षणिक कार्यक्रमों के डीन, प्रोफेसर अविनाश महाजन के अनुसार, जो छात्र चार साल का बी.टेक कोर्स पूरा करने में असमर्थ हैं और छोड़ने के इच्छुक हैं, वे इंजीनियरिंग में बीएससी की आईआईटी डिग्री के साथ भी ऐसा कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने पिछले साल छात्रों अर्ली एग्जिट यानी कोर्स पूरा होने से पहले छोड़ने का ऑप्शन दिया था. यह विकल्प राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत दिया गया था, जिसके मुताबिक छात्र दूसरे या तीसरे साल में भी वो कोर्स छोड़ सकते हैं या अन्य किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. पिछले साल 15 छात्रों ने अर्ली एग्जिट ऑप्शन को चुना था. यह ऑप्शन चुनने वाले छात्रों को बीएससी डिग्री दी जाएगी.
संस्थान में शैक्षणिक कार्यक्रमों के डीन, प्रोफेसर अविनाश महाजन के अनुसार, जो छात्र चार साल का बी.टेक कोर्स पूरा करने में असमर्थ हैं और छोड़ने के इच्छुक हैं, वे इंजीनियरिंग में बीएससी की आईआईटी डिग्री के साथ भी ऐसा कर सकते हैं. संस्थान के अनुसार, यह छात्रों को तीन साल का कोर्स पूरा करने के बाद भी ड्रॉप-आउट होने के बजाय सम्मानजनक एग्जिट देगा. यह निर्णय आईआईटी काउंसिल की एक बैठक में चर्चा का परिणाम था
प्रोफेसर महाजन ने आगे कहा, "कुछ साल पहले, लॉ परफॉर्मेंस वाले छात्रों को सम्मानजनक निकास लेने का विकल्प प्रदान करने के लिए इस पर चर्चा की गई थी." अब ये छात्र ड्रॉप-आउट होंगे.
बीएससी डिग्री के लिए भी अर्ली एग्जिट ऑप्शन आईआईटी में अकादमिक कार्यक्रमों के डीन प्रोफेसर अविनाश महाजन ने बीएससी की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के लिए अर्ली एग्जिट ऑप्शन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीएससी की डिग्री प्राप्त करने के लिए, छात्रों को तीन साल के दौरान 160 क्रेडिट पूरे करने होंगे. अगर कोई छात्र अपने मेन सब्जेक्ट में कम से कम 30 क्रेडिट पूरा करता है, तो उसे उस विषय में एक विशेष डिग्री मिलेगी. उदाहरण के लिए, अगर कोई छात्र 160 क्रेडिट जमा करता है, जिसमें से 30 कंप्यूटर साइंस से हैं, तो उन्हें कंप्यूटर साइंस में बीएससी की डिग्री दी जाएगी.
वहीं 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ' के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, आईआईटी बॉम्बे के उप निदेशक प्रोफेसर एस सुदर्शन ने उच्च शिक्षा पर एनईपी के प्रभाव पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि नीति ने पाठ्यक्रमों में अधिक लचीलेपन को सक्षम किया है, जिससे छात्रों को मुख्य पाठ्यक्रमों और सभी विषयों में विविध प्रकार के ऐच्छिक का चयन करने की अनुमति मिली है. इसके अलावा, एनईपी ने पारंपरिक क्षेत्रों से परे नए विषयों की स्थापना को प्रोत्साहित किया है, जैसे कि आईआईटी में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और स्कूल फॉर एंटरप्रेन्योरशिप.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










