
IIT कानपुर ने जीता NTPC क्विज, IIM लखनऊ और IIM कोलकाता रहे उपविजेता
AajTak
एनटीपीसी द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025 के राष्ट्रीय फाइनल में आईआईटी कानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जिसमें देश के प्रमुख आईआईएम और आईआईटी संस्थानों ने भाग लिया।
NTPC ने नोएडा स्थित एनटीपीसी पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (पीएमआई) में 19 दिसंबर 2025 को इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025 के राष्ट्रीय फाइनल का सफलतापूर्वक आयोजन किया. फाइनल मुकाबले में देश के प्रमुख इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों—IIM कोलकाता, IIM नागपुर, IIM लखनऊ, IIM मद्रास, IIT कानपुर और एक्सएलआरआई जमशेदपुर के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.
1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त
आईआईटी कानपुर की टीम, जिसमें आदित्य पाधी और स्पर्श प्रदीप जैन शामिल थे, ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025 का खिताब जीत लिया और 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की. IIM लखनऊ के प्रशांत सिंह चौहान और निश्चकय शोपूरकर ने प्रथम उपविजेता स्थान हासिल करते हुए 60,000 रुपये की पुरस्कार राशि जीती, जबकि IIM कोलकाता के कुमार कीर्ति और शिवदर्शन एस द्वितीय उपविजेता रहे और उन्हें 40,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई.
बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें लिया हिस्सा इस अवसर पर अनिल कुमार जाडली, निदेशक (मानव संसाधन), एनटीपीसी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉन क्विज़ ने सालों से से देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा मस्तिष्कों की भागीदारी को आकर्षित किया है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह क्विज़ एक प्रतिष्ठित बौद्धिक मंच के रूप में विकसित हुआ है, जो ज्ञान, उत्कृष्टता और एनटीपीसी तथा भारत के शैक्षणिक संस्थानों के बीच सार्थक सहभागिता की संस्कृति को प्रोत्साहित करता है.
इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025-26 में देशभर से व्यापक भागीदारी देखने को मिली, जिसे एक सुव्यवस्थित मल्टी-सिटी फॉर्मेट के माध्यम से आयोजित किया गया. 22 नवंबर से 17 दिसंबर 2025 के बीच रांची, रायपुर, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, पटना, हैदराबाद, चेन्नई और नोएडा सहित प्रमुख शहरों में आयोजित क्षेत्रीय राउंड्स में कुल 639 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का समापन 18 दिसंबर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय सेमीफाइनल और उसके बाद 19 दिसंबर 2025 को पीएमआई में आयोजित राष्ट्रीय फाइनल के साथ हुआ.
इलेक्ट्रॉन क्विज़, एनटीपीसी की प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य छात्रों में बौद्धिक जिज्ञासा और विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ावा देना और शैक्षणिक जगत के साथ संगठन के जुड़ाव को मजबूत करना है.

Aaj 21 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 दिसंबर 2025, दिन- रविवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि सुबह 09.10 बजे तक फिर द्वितीया तिथि , पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.59 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.11 बजे से दोपहर 17.29 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ola और Uber को टक्कर देने के लिए कॉपरेटिव ऐप Bharat Taxi ऐप आ रहा है. यह ऐप अमूल कॉपरेटिव की तरह काम करेगा, जिसको छोटे-छोटे व्यापारियों ने मिलकर खड़ा किया है और आज अमूल एक बड़ा ब्रांड है. अब ड्राइवर्स और उनकी एसोसिएशन ने मिलकर कॉपरेटिव ऐप्स भारत टैक्सी को तैयार किया है, जिसका ऐप ऑफिशियली तौर पर 1 जनवरी 2026 से काम करना शुरू कर देगा.











