
Shani Gocahr 2026: साल 2026 में तुला सहित इन राशियों पर मेहरबान शनिदेव, मिलेगा राजसी सुख
AajTak
Shani Gocahr 2026: वर्ष 2026 में कर्मफल दाता शनिदेव का गुरु की राशि मीन में गोचर ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहेगा. यह गोचर केवल राशि परिवर्तन नहीं, बल्कि शनि की मार्गी–वक्री चाल और नक्षत्र परिवर्तन के कारण पूरे वर्ष जीवन के कई क्षेत्रों पर प्रभाव डालेगा.
Shani Gocahr 2026:ज्योतिषीय दृष्टि से वर्ष 2026 बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस वर्ष कर्मफल के दाता शनि देव गुरु की राशि मीन में गोचर करेंगे. शनि का यह गोचर केवल राशि परिवर्तन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे साल उनकी मार्गी–वक्री चाल और नक्षत्र परिवर्तन जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करेंगे. शनि जब गुरु की राशि में प्रवेश करते हैं, तो कर्म के साथ-साथ करुणा, आत्मचिंतन और स्थायित्व का भी प्रभाव बढ़ जाता है. यह गोचर कुछ राशियों के लिए परीक्षा का समय होगा, तो कुछ के लिए राहत का संकेत देगा.
साल की शुरुआत में शनि मीन राशि में मार्गी अवस्था में रहेंगे. इसके बाद 26 जुलाई 2026 को इसी राशि में शनि वक्री हो जाएंगे, जिससे अधूरे कार्य, पुराने निर्णय और बीते कर्म दोबारा सामने आ सकते हैं. वर्ष के अंत में शनि फिर से मार्गी होकर जीवन में स्थिरता लाएंगे. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन पर शनि गोचर 2026 का शुभ प्रभाव पड़ेगा
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शनि का मीन गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और लंबे समय से किए गए प्रयासों का फल मिलने की संभावना है. करियर में स्थिरता आएगी और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. सामाजिक दायरा बढ़ेगा और भविष्य की योजनाएं मजबूत होंगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर कार्यक्षेत्र में अनुशासन और सफलता लेकर आएगा. नौकरी में पदोन्नति या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता होगी, लेकिन मानसिक रूप से आप पहले से अधिक संतुलित और आत्मविश्वासी महसूस करेंगे. पारिवारिक जीवन में भी स्थिरता आएगी.

Ola और Uber को टक्कर देने के लिए कॉपरेटिव ऐप Bharat Taxi ऐप आ रहा है. यह ऐप अमूल कॉपरेटिव की तरह काम करेगा, जिसको छोटे-छोटे व्यापारियों ने मिलकर खड़ा किया है और आज अमूल एक बड़ा ब्रांड है. अब ड्राइवर्स और उनकी एसोसिएशन ने मिलकर कॉपरेटिव ऐप्स भारत टैक्सी को तैयार किया है, जिसका ऐप ऑफिशियली तौर पर 1 जनवरी 2026 से काम करना शुरू कर देगा.












