
59 साल के हुए राजीव बजाज... Pulsar की दहाड़, Chetak की वापसी में बड़ा रोल!
AajTak
Rajiv Bajaj Profile: राजीव बजाज ने जब कंपनी की कमान संभाली, तब बजाज की पहचान सिर्फ स्कूटर निर्माता के तौर पर थी. लेकिन राजीव बजाज बदलते भारत की नब्ज पहचानने में माहिर हैं. फिर उन्होंने पल्सर बाइक लॉन्च कर दी, जिसने धूम मचा दी.
21 दिसंबर को भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के उस चेहरे का जन्मदिन है, जिसने बजाज ऑटो को स्कूटर युग से निकालकर ग्लोबल मोटरसाइकिल पावरहाउस बना दिया है. बात हो रही है राजीव बजाज की, जो 21 दिसंबर 2025 को 59 साल के हो गए. राजीव बजाज Bajaj Auto के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हैं, आज के दौर पर भारत के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में गिने जाते हैं.
राजीव बजाज का जन्म 21 दिसंबर 1966 को पुणे में हुआ था. इन्होंने University of Pune से Mechanical Engineering में स्नातक किया. फिर विदेश पढ़ने चले गए. यूके के University of Warwick से मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की.
20 साल से बजाज ऑटो की कमान
राजीव बजाज साल 2005 से बजाज ऑटो के एमडी हैं. उन्होंने जब कंपनी की कमान संभाली, तब बजाज की पहचान सिर्फ स्कूटर निर्माता के तौर पर थी. लेकिन राजीव बजाज बदलते भारत की नब्ज पहचानने में माहिर हैं. उन्होंने युवा भारत की जरूरतों को 20 साल पहले ही भांप लिया था. इसी कड़ी में उनका पहला प्रयोग Pulsar थी. यह सिर्फ एक बाइक नहीं थी, बल्कि भारतीय युवाओं के लिए पावर और स्टाइल की सिंबल बन गई. Pulsar ने बजाज को नई पहचान दी और कंपनी ने बाइक सेगमेंट में मजबूती से झंडा गाड़ दिया.
जहां युवाओं में Pulsar को लेकर क्रेज है, वहीं Chetak की वापसी की राह भी राजीव बजाज ने ही तैयार की. कभी भारत की सड़कों पर राज करने वाला चेतक स्कूटर वक्त के साथ गायब हो गया था. लेकिन राजीव बजाज ने इसे सिर्फ ब्रांड नहीं, बल्कि विरासत माना. उन्होंने चेतक को Electric Avatar में दोबारा लॉन्च किया. आज Chetak EV बजाज की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी रणनीति का अहम हिस्सा है.
पल्सर को दिलाई पहचान

Ola और Uber को टक्कर देने के लिए कॉपरेटिव ऐप Bharat Taxi ऐप आ रहा है. यह ऐप अमूल कॉपरेटिव की तरह काम करेगा, जिसको छोटे-छोटे व्यापारियों ने मिलकर खड़ा किया है और आज अमूल एक बड़ा ब्रांड है. अब ड्राइवर्स और उनकी एसोसिएशन ने मिलकर कॉपरेटिव ऐप्स भारत टैक्सी को तैयार किया है, जिसका ऐप ऑफिशियली तौर पर 1 जनवरी 2026 से काम करना शुरू कर देगा.












