
दुबई का ट्रायल रूम या क्लब? कपड़े बदलते ही शुरू हो गया म्यूजिक और लाइट शो
AajTak
दुबई में एक भारतीय युवक ने एच एंड एम के हाई-टेक ट्रायल रूम का वीडियो शेयर किया, जहां म्यूजिक और विजुअल्स से बना इमर्सिव सेटअप देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए.
दुबई से सामने आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. वजह है एक ऐसा ट्रायल रूम, जो सिर्फ कपड़े बदलने की जगह नहीं, बल्कि पूरा अनुभव बन चुका है. इस वीडियो को एक भारतीय युवक ने शेयर किया है, जिसमें दुबई के एक कपड़ों के स्टोर का हाई-टेक ट्रायल रूम दिखाया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रायल रूम के अंदर एक टचस्क्रीन लगी हुई है. इस स्क्रीन पर अलग-अलग म्यूजिक मोड दिए गए हैं. जैसे ही कोई मोड चुना जाता है, कमरे का पूरा माहौल बदल जाता है. दीवारों पर चलती लाइट्स, बदलते विजुअल्स और म्यूजिक मिलकर ऐसा फील देते हैं, मानो आप किसी क्लब या इवेंट स्पेस में खड़े हों.
कमरे की चारों दीवारें स्क्रीन से ढकी हुई हैं. म्यूजिक की बीट के साथ दीवारों पर पैटर्न बदलते हैं, लाइटिंग का रंग बदलता है और पूरे ट्रायल रूम का मूड नया हो जाता है. यानी अगर गाना एनर्जी वाला है, तो माहौल भी वैसा ही हो जाता है. और अगर सॉफ्ट म्यूजिक चुना जाए, तो लाइट्स और विजुअल्स भी शांत अंदाज में ढल जाते हैं.
देखें वायरल वीडियो
दुबई में ट्रायल रूम भी हाई-टेक!

Aaj 21 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 दिसंबर 2025, दिन- रविवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि सुबह 09.10 बजे तक फिर द्वितीया तिथि , पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.59 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.11 बजे से दोपहर 17.29 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ola और Uber को टक्कर देने के लिए कॉपरेटिव ऐप Bharat Taxi ऐप आ रहा है. यह ऐप अमूल कॉपरेटिव की तरह काम करेगा, जिसको छोटे-छोटे व्यापारियों ने मिलकर खड़ा किया है और आज अमूल एक बड़ा ब्रांड है. अब ड्राइवर्स और उनकी एसोसिएशन ने मिलकर कॉपरेटिव ऐप्स भारत टैक्सी को तैयार किया है, जिसका ऐप ऑफिशियली तौर पर 1 जनवरी 2026 से काम करना शुरू कर देगा.











