
IIMC ढेंकनाल में मिलेगी इंडस्ट्री-फोकस्ड ट्रेनिंग, शुरू होगा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और ब्रांड मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कोर्स
AajTak
IIMC Dhenkanal New Course: भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में जल्द ही कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और ब्रांड मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत होने वाली है.
भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने अपने ढेंकनाल, ओडिशा परिसर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और ब्रांड मैनेजमेंटमें एक नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है. यह नवाचारपूर्ण कार्यक्रम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, रेप्युटेशन मैनेजमेंट, पॉलिटिकल कम्युनिकेशन, क्राइसिस कम्युनिकेशन और ब्रांड रणनीति जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में पेशेवरों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, मीडिया रिलेशंस, इंटरनल और एक्स्टर्नल कम्युनिकेशन, क्राइसिस मैनेजमेंट, ब्रांड स्टोरीटेलिंग और डिजिटल ब्रांड एंगेजमेंट जैसे कौशलों में दक्ष बनाएगा.
साल 1993 में स्थापित ढेंकनाल परिसर आईआईएमसी का दूसरा सबसे पुराना परिसर है और पूर्वी भारत में मीडिया शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है. यह परिसर ओडिशा राज्य में स्थित है, जो आज औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और कॉरपोरेट निवेश की दृष्टि से तेजी से प्रगति कर रहा है. भुवनेश्वर जैसे उभरते हुए व्यावसायिक और स्टार्टअप केंद्र के समीप होने के कारण विद्यार्थियों को उद्योग से प्रत्यक्ष जुड़ाव और नेटवर्किंग के भरपूर अवसर मिलेंगे.
CUET-PG से होगा एडमिशन
इस पाठ्यक्रम में 40 सीटें उपलब्ध होंगी और यह आईआईएमसी ढेंकनाल के पूर्णतः आवासीय परिसर में संचालित किया जाएगा, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त समृद्ध शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है. प्रवेश प्रक्रिया आईआईएमसी की प्रवेश नीति के अनुरूप सीयूईटी-पीजी (CUET-PG) स्कोर के आधार पर होगी. आईआईएमसी के ऑनलाइन पंजीकरण एवं काउंसलिंग पोर्टल के शीघ्र खुलने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होने की संभावना है.
इस नए कार्यक्रम की शुरुआत के साथ, आईआईएमसी ढेंकनाल बदलते उद्योग रुझानों और रोजगार संभावनाओं के अनुरूप अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को और समृद्ध कर रहा है, जिससे भविष्य के लिए सक्षम और कुशल मीडिया व संचार पेशेवरों को तैयार करने के उसके संकल्प को और बल मिले. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए इच्छुक अभ्यार्थी भारतीय जन संचार संस्थान की वेबसाइट iimc.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.










