
Honor X7c 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5200mAh बैटरी, इतने रुपये है कीमत
AajTak
Honor X7c 5G Price in India: भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. हम बात कर रहे हैं Honor X7c 5G की, जिसे आप 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस फोन में 50MP का मेन लेंस और 5200mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं हैंडसेट की कीमत और दूसरी खास बातें.
Honor X7c 5G की भारतीय बाजार में एंट्री हो गई है. चीनी ब्रांड ने भारत में इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. ये फोन इस हफ्ते के अंत में सेल पर आएगा. स्मार्टफोन को आप Amazon से एक्सक्लूसिव खरीद सकते हैं. कंपनी इस फोन को स्पेशल प्राइस पर ऑफर कर रही है.
ये ऑफर सिर्फ दो दिनों तक मिलेगा. Honor X7c 5G को पावर देने के लिए 5200mAh की बैटरी और 35W की चार्जिंग दी गई है. हैंडसेट Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं Honor X7c की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.
Honor X7c 5G की ओरिजनल कीमत का खुलासा कंपनी ने फिलहाल नहीं किया है, लेकिन ब्रांड ने इसका स्पेशल प्राइस का ऐलान कर दिया है. स्मार्टफोन 14,999 रुपये की कीमत पर 20 अगस्त को उपलब्ध होगा. ये हैंडसेट का इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जिस कीमत में आपको 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: HONOR लाया अपना सबसे दमदार फोन, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट
ये ऑफर सिर्फ दो दिनों के लिए है. हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट ग्रीन और मूनलाइट वॉइट में आता है. आप इस स्मार्टफोन को Amazon से 6 महीने नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं.
Honor X7c 5G डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 मिलता है. स्मार्टफोन में 6.8-inch का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 850Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









