
Highest Score In ODI Cricket: 26 छक्के, बाउंड्री से 300 रन...कितना बड़ा है इंग्लैंड का 498 का महारिकॉर्ड
AajTak
इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया. नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाए गए 498 के स्कोर में कई अलग-अलग रिकॉर्ड बने.
इंग्लैंड ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर है, जो किसी टीम ने बनाया. जोस बटलर समेत कुल तीन खिलाड़ियों ने यहां सेंचुरी जमाई और बड़े धमाकेदार शॉट लगाए. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे, ये स्कोरबोर्ड कितना ऐतिहासिक रहा. आइए नज़र डालते हैं...
इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 विकेट खोकर 498 का स्कोर बनाया. जो वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भी वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही था.
• इंग्लैंड- 498/4 बनाम नीदरलैंड्स, 17-06-2022 • इंग्लैंड- 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 19-06-2018 • इंग्लैंड- 444/3 बनाम पाकिस्तान, 30-08-2006
इंग्लैंड ने अपनी पारी में 26 छक्के लगाए और 36 चौके मारे. यानी कुल 300 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बनाए गए. यह भी वनडे क्रिकेट में पहली बार ही हुआ है, जब इतना बड़ा स्कोर सिर्फ बाउंड्री से आ गया हो.
क्लिक करें: इंग्लैंड का बवंडर, 50 ओवर में ठोके 498 रन, बना डाला वनडे का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब किसी मैच में एक टीम की तरफ से 3 शतक लगे हों. इससे पहले दो बार ऐसा साउथ अफ्रीका ने किया था, जबकि अब इंग्लैंड ने ऐसा किया. इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट, डेविड मलान और जोस बटलर ने शतक जमाए.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












