
Harry Brook World No.1 Test Batter: नंबर 1 बल्लेबाज जो रूट का सिंहासन डोला, 25 साल के खिलाड़ी ने छीन ली गद्दी
AajTak
Harry Brook, ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी साप्ताहिक ताजा रैंकिंग जारी कर है. इस ताजा रैंकिंग में हैरी ब्रूक नए नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं जो रूट की नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज की गद्दी छिन गई है.
Harry Brook, ICC Test Rankings: इंग्लैंड के हैरी ब्रूक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नए नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. 25 वर्षीय ब्रूक ने बल्लेबाजी जो रूट की जगह ली. वह अपने करियर में पहली बार टेस्ट बल्लेबाजी में नंबर एक खिलाड़ी के सिंहासन पर काबिज हुए.
ताजा रैंकिंग के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में 33 साल के जो रूट का राज समाप्त हो गया है. पिछले सप्ताह वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आठवें टेस्ट शतक की बदौलत ब्रूक ने रूट को पछाड़कर टॉप टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल कर ली है. इंग्लैंड के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब रैंकिंग लिस्ट में टॉप पर मौजूद रहे जो रूट पर केवल एक अंक की मामूली बढ़त बनाई है.
कुल मिलाकर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के सितारों ने भी ताजा लिस्ट में बड़ी बढ़त हासिल की है.
रूट इस साल जुलाई में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को पछाड़कर टॉप पर काबिज हुए थे. वह अपने करियर में कुल नौ बार टॉप पोजीशन हासिल कर सके थे.
टेम्बा बावुमा और ट्रेविस हेड को भी फायदा ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रेविस हेड (छह स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर) और साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा (तीन स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर) टॉप 10 में बरकरार हैं. वहीं पूर्व नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तीन स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












