
Hardik Pandya: किस्मत हो तो हार्दिक पंड्या जैसी... तीन महीने में पलट दी हारी हुई बाजी
AajTak
हार्दिक पंड्या आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. तीन महीने पहले तक शायद ही किसी ने इस बारे में सोचा होगा.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. तीन महीने पहले किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि हार्दिक टीम के कप्तान बन जाएंगे. लेकिन किस्मत पलटते देर नहीं लगती है और 28 साल के हार्दिक भी इसके बलबूते इस मुकाम तक पहुंच गए है.
वो निराशाजनक वर्ल्ड कप...
पिछले साल जब हार्दिक पंड्या का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ था, तब उसकी काफी आलोचना हुई थी क्योंकि हार्दिक की फिटनेस सवालों के दायरे में थी. हार्दिक उस वर्ल्ड कप में बल्ले से कुछ खास कर नहीं सके, वहीं गेंदबाजी मोर्चे पर भी उनका प्रदर्शन फीका रहा था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के चलते भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. ऐसे में हार्दिक को लेकर आलोचक काफी मुखर हो गए थे. चयनकर्ताओं ने भी उन्हें टीम से बाहर करने में कोई संकोच नहीं किया.
गुजरात ने दिखाई दरियादिली
कहा जाए तो हार्दिक पंड्या की किस्मत बदलने में गुजरात टाइटन्स ने सबसे अहम भूमिका निभाई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने हार्दिक को रिलीज कर दिया था क्योंकि फ्रेंचाइजी उनकी फिटनेस को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहती थी. लेकिन गुजरात टाइटन्स ने नीलामी से पहले हार्दिक को 15 करोड़ रुपये में साइन करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया. यही नहीं गुजरात ने उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया, जो और भी चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि हार्दिक की फिटनेस अब भी सवालों के घेरे में थी.
फिर कप्तानी में रच दिया इतिहास

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












