
Happy Birthday Hitman Rohit Sharma: ऐसे ही नहीं कहते हैं 'हिटमैन'... रोहित शर्मा ने क्रिकेट में बनाए 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन
AajTak
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आज बर्थडे है. वो 37 साल के हो गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में धूम मचा रहे हिटमैन रोहित ने अपने बल्ले के दम पर गेंदबाजों को नाकों चने चबवाए हैं. रोहित ने अपने बल्ले से क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन सा है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 अद्भुत और ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में...
Happy Birthday Hitman Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार (30 अप्रैल) को 37 साल के हो गए हैं. हिटमैन रोहित इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाल मचा रहे हैं. इस बार वो मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान नहीं हैं. रोहित बतौर प्लेयर खेल रहे हैं. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिली है.
मगर फैन्स यह अच्छी तरह से जानते हैं कि रोहित कप्तानी और बाकी कई मामलों में बहुत ऊपर हैं. उन्होंने अपने बल्ले के दम पर गेंदबाजों को नाकों चने चबवाए हैं. रोहित ने अपने बल्ले से क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन-सा है.
खासकर वनडे क्रिकेट में रोहित का बल्ला जब चलता है, तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के होश उड़ जाते हैं. हिटमैन रोहित ने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं, जबकि किसी भी बल्लेबाज के लिए एक ही दोहरा शतक लगाना किसी सपने के कम नहीं होता है. आइए जानते हैं रोहित के ऐसे ही 5 अद्भुत और ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में...
1. वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक
रोहित ने वनडे फॉर्मेट में एक या दो नहीं, बल्कि 3 बार दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने पहली डबल सेंचुरी 2 नवंबर 2013 को ही जड़ दी थी. तब रोहित ने बेंगलुरु के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इसके ठीक एक साल बाद रोहित ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रचा.
रोहित ने ठीक एक साल बाद यानी 13 नवंबर 2014 को दोबारा वनडे क्रिकेट में दिग्गजों को कायल कर दिया. हिटमैन ने एक बार फिर डबल सेंचुरी जड़ दी. उन्होंने इस बार श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 264 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












