
Google CEO सुंदर पिचाई ने भारत के नए डिजिटल रूल पर क्या कहा है?
AajTak
भारत में नए डिजिटल नियम को लेकर टेक कंपनियों से कहा गया है वो उनका पालन करें. ऐसे में गूगल के सीईओ ने इस नए रूल पर कुछ क्या है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है.
भारत के नए डिजिटल रूल को लेकर अभी कई कंपनियों ने अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है. हालांकि कुछ कंपनियों ने कहा है कि वो डिजिटल रूल को मानेंगे और सरकार जो कहेगी उसका पालन करेंगे. लेकिन WhatsApp को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन बरकरार है. बहरहाल, गूगल और अल्फाबेट सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत के नए डिजिलट रूल पर कुछ कहा है. सुंदर पिचाई ने कहा है कि कंपनी लेजिस्लेटिव प्रोसेस पर यकीन रखती है और जहां जरूरत होती है वहां पुश बैक भी करती है. गूगल लोकल कानूनों के तहत काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार के साथ नए रेग्यूलेटर फ्रेमवर्क के अनुपालन के लिए सरकार के साथ मिल कर काम करेगा. हालांकि इस नियम से सबसे ज्यादा असर WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी पर पड़ रहा है. गूगल के साथ ये समस्या नहीं है, क्योंकि गूगल का मैसेंजर प्लैटफॉर्म नहीं है और उसे मैसेज ट्रेस करने के लिए भी नहीं कहा जा रहा है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












