
Gold Rates: 6400 रुपये चांदी... सोना भी हुआ इतना महंगा, अचानक क्यों आई बड़ी उछाल
AajTak
सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार शाम को बड़ी तेजी आई है. अचानक चांदी का भाव 6400 रुपये बढ़ गया, जबकि सोने के भाव में भी तगड़ी उछाल देखी गई है.
सोना और चांदी के भाव (Gold-Silver Price) में बुधवार को अचानक बड़ी उछाल आई. सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 6400 रुपये बढ़ गया, जबकि MCX पर चांदी 4100 रुपये प्रति किलो महंगी हुई और सोने की कीमत में 1400 रुपये से ज्यादा की तेजी रही. यह तेजी मगंलवार को सोने-चांदी के दाम में तेज गिरावट के बाद आई है.
बुधवार को MCX पर सोना 1400 रुपये चढ़कर 1,24,046 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव 4100 रुपये चढ़कर 1,58,679 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. सोने-चांदी के भाव में यह तेजी मार्केट बंद होने से ठीक पहले आई.
सर्राफा बाजार में 6400 रुपये चांदी महंगी IBJA की वेबसाइट के मुताबिक भी सोने और चांदी के भाव में तगड़ी उछाल आई है. मंगवार की तुलना में बुधवार शाम को चांदी की कीमत में 6400 रुपये की तेजी देखने को मिली और यह 1,58,120 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. 24K गोल्ड का रेट 1700 रुपये बढ़कर 1,23,884 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
इसी तरह, 23 कैरेट सोने का भाव 1,23,388 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,13,478 रुपये था. 18 कैरेट गोल्ड का रेट 92,913 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
रिकॉर्ड हाई से इतना सस्ता है सोना-चांदी MCX पर 18 अक्टूबर को सोने-चांदी का भाव रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. सोना 1.32 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी का भाव 1.70 लाख रुपये प्रति किलो था. यहां से तुलना करें तो सोना अभी भी करीब 8 हजार रुपये और चांदी करीब 12 हजार रुपये सस्ती है.
क्यों आई ये तेजी? सोना-चांदी के जानकारों का कहना है कि शादी का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के दाम में गिरावट के बाद अब खरीदारी बढ़ेगी. लोग पुराने गहनों को बदलने के बजाय नए गहने बनवाएंगे, जिस कारण बाजारों में भीड़ बढ़ सकती है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











