
Gold Rates: धनतेरस से पहले अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी का भाव भी गिरा... जानें 24K गोल्ड रेट
AajTak
वायदा बाजार में 1 किलो चांदी का भाव (Silver Price) 96500 रुपये था, जो 535 रुपये सस्ता हुआ था. हालांकि दिन के कारोबार के दौरान इसमें 1200 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई थी. चांदी का लाइफ टाइम हाई लेवल 100289 रुपये प्रति किलो है.
धनतेरस 28 अक्टूबर को मनाई जाएगी, इससे पहले सोने के दाम आसमान छू रहे थे और नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे, लेकिन आज सोने के भाव में गिरावट आई है. सोना के साथ ही चांदी की कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलो के काफी नीचे आ चुकी है. MCX पर इन दोनों मेटल के भाव कम हुए हैं. वहीं सर्राफा बाजार में भी आज सोना-चांदी (Gold-Silver) सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं एमसीएक्स और सर्राफा बाजार में इन दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम कितने कम हुए हैं.
MCX पर कितना सस्ता हुआ सोना? एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी मार्केट, जिसे वायदा बाजार भी कहते हैं. यहां सोना 5 दिसंबर वायदा के लिए 287 रुपये घटकर 78040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. जबकि दिन के कारोबार के दौरान इसमें 400 रुपये की कमी आई थी. यहां 10 ग्राम सोने का लाइफ टाइम हाई लेवल (Gold Price Today) 78919 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ऐसे में देखा जाए तो यह अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 800 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है.
चांदी 3700 रुपये हुआ सस्ता वहीं चांदी की बात करें तो आज वायदा बाजार में 1 किलो चांदी का भाव (Silver Price) 96500 रुपये था, जो 535 रुपये सस्ता हुआ था. हालांकि दिन के कारोबार के दौरान इसमें 1200 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई थी. चांदी का लाइफ टाइम हाई लेवल 100289 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में देखा जाए तो यह अपने रिकॉर्ड लेवल से 3700 रुपये से ज्यादा कम हो चुका है.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव सर्राफा बाजार में गोल्ड की बात करें तो यहां 24K गोल्ड के रेट्स 78015 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं, जो कल शाम की तुलना में 231 रुपये कम है. यानी आज 24K गोल्ड के रेट में 231 रुपये की कमी आई है. 22 कैरेट सोना शुक्रवार की शाम को 77703 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जिसमें 230 रुपये की कमी आई है. इसी तरह, 20 कैरेट गोल्ड का दाम 71462 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 58511 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
चांदी के भाव में भी आज गिरावट देखने को मिली है. सर्राफा बाजार में आज चांदी का रेट (Silver Rates) 95800 रुपये प्रति किलो है, जो कल की तुलना में 1693 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है. कल यानी गुरुवार को चांदी का भाव (Silver Price Update) 97493 रुपये प्रति किलो था.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










