
Gold Rate: सस्ता हुआ या बढ़ गया सोने का भाव... हफ्तेभर में इतना बदला 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट
AajTak
Gold Rate Weekly Update: सोने की कीमतों में हफ्तेभर में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. एक ओर जहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड प्राइस में इजाफा हुआ है, तो वहीं घरेलू मार्केट में इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई है.
सोने की कीमतों (Gold Rates) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. इस साल गोल्ड प्राइस ने खासा हैरान किया है, एक ओर जहां मोदी 3.0 के पहले आम बजट (Union Budget 2024) में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने के सरकार के ऐलान के बाद अचानक Gold Price तेजी से कम होने लगा और 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास आ पहुंच गया था, तो गिरावट के कुछ दिनों बाद ही अगस्त महीने में पीली धातु के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके चलते सोना ऑल टाइ हाई पर पहुंच गया. हालांकि, बीते एक हफ्ते की बात करें, तो इस अवधि में जहां MCX पर सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिला है, तो वहीं घरेलू मार्केट में ये सस्ता हुआ है.
MCX पर एक हफ्ते में ये बदलाव सबसे पहले बात कर लेते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव के बारे में, तो बता दें कि बीते 25 नवंबर को पांच दिसंबर की एक्सपायरी वाला Gold Rate 75,988 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन हफ्तेभर में इसकी कीमत में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है और अब 10 ग्राम का भाव उछलकर 77,121 रुपये पर पहुंच गया है. इस हिसाब से देखें तो एमसीएक्स पर सोने की कीमत में इस एक हफ्ते के दौरान 1133 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़ी (Gold Price Rise) है.
घरेलू मार्केट में अचानक सस्ता हुआ Gold मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जहां सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है, तो वहीं घरेलू मार्केट में इससे उलट Gold Price में गिरावट दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशियएसन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 25 नवंबर को फाइन गोल्ड (999) की कीमत 77,081 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, लेकिन सप्ताह भर में ये कीमत गिरकर 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. मतलब 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 341 रुपये की कमी आई है. हफ्तेभर में कीमतों में आए उतार-चढ़ाव पर नजर डालें, तो 25 नवंबर को ये 77081 रुपये, 26 नवंबर को ये घटकर 75,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 27 नवंबर को फिर ये उछलकर 76,175 रुपये पर और 28 नवंबर को 76,287 रुपये पर पहुंच गया था.
अन्य क्वालिटी के गोल्ड की घरेलू मार्केट में कीमत...
क्वालिटी दाम (IBJA के मुताबिक) 24 कैरेट 76,740 रुपये/10 ग्राम 22 कैरेट 74,900 रुपये/10 ग्राम 20 कैरेट 68,300 रुपये/10 ग्राम 18 कैरेट 62,160 रुपये/10 ग्राम
गौरतलब है कि घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










