
Gautam Gambhir Coach Sanjay Bhardwaj: गौतम गंभीर ने एक बार कमिटमेंट कर दिया, तो फिर... बचपन के कोच का बयान वायरल
AajTak
पूर्व ओपनर गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली, जिनका कार्यकाल हो चुका है. इसी बीच गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है. भारद्वाज ने कहा कि गंभीर एक बार कोई कमिटमेंट कर देते हैं तो फिर उस पर अडिग रहते हैं. साथ ही वो बगैर कोई पक्षपात किए टीम के हित में ही फैसले लेते हैं.
Gautam Gambhir childhood Coach Sanjay Bhardwaj: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर अब एक पारी खेलने को तैयार हैं. उन्हें राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है. इसी बीच गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
भारद्वाज ने कहा कि अगर गंभीर को लगता है कि यह चीज टीम के लिए सही है तो वह अपने फैसले पर अडिग रहेंगे. यानी वो एक बार कोई कमिटमेंट कर देते हैं तो फिर उस पर अडिग रहते हैं. साथ ही वो बगैर कोई पक्षपात किए टीम के हित में ही फैसले लेते हैं.
'गौती अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं'
बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने पीटीआई से कहा, 'गौतम के पास अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की योग्यता है. एक शीर्ष कोच का काम यही होता है. गौती अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं और उनका प्रभावी ढंग से उपयोग करके उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि कोच के रूप में उनमें भारत को चरम पर ले जाने की क्षमता है. वह बिना किसी पक्षपात के ईमानदारी से काम कर सकते हैं और भारतीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ला सकते हैं. भारत पिछले 13 वर्ष है (वनडे) विश्व कप नहीं जीत पाया है लेकिन अब इस खिताब को जीतने की पूरी उम्मीद है.'
गंभीर में 10 साल की उम्र से जीत की मानसिकता

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












