
Ganesh Chaturthi: पीली साड़ी, लाल ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगीं Disha Parmar, Rahul Vaidya के साथ शादी के बाद मनाई पहली गणेश चतुर्थी
ABP News
Rahul Vaidya-Disha Parmar celebrate Ganesh Chaturthi: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के कुछ फोटो-वीडियो शेयर किए हैं.
Rahul Vaidya-Disha Parmar's first Ganesh Chaturthi after marriage: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) टेलीविजन की दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों ने इसी साल जुलाई में शादी की थी और शादी के बाद अब ये पहली बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) साथ में मना रहे हैं. राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गणेश चतुर्थी के कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह दिशा के साथ इस फेस्टिवल को जमकर एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. राहुल ने फोटो-वीडियो शेयर करते हुए लिखा, फोटो में राहुल यलो कुर्ता और वाइट पायजामा पहने हुए हैं जबकि पीली साड़ी,लाल ब्लाउज में दिशा का नई-नवेली बहू वाला अवतार काफी खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने मंगलसूत्र पहना है और मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है. A post shared by RAHUL VAIDYA RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)More Related News
