
Gambia vs Zimbabwe T20 Records, Stats: जिम्बाब्वे ने टी20 की एक ही पारी में ठोंके 344 रन, ये मेमना टीम बनी शिकार... एक साथ बने 10 प्रचंड रिकॉर्ड
AajTak
Gambia vs Zimbabwe T20I Highlights: 23 अक्टूबर को जिम्बाव्बे और गाम्बिया के मैच के दौरान जो कुछ हुआ, वह अब क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया है. इस मैच में कई ऐसे किरॉर्ड बने, जो संभवत: लंबे अर्से तक ना टूट पाएं, आइए नजर डालते हैं इस मैच पर, जानें क्या-क्या कीर्तिमान इस दौरान बने.
Gambia vs Zimbabwe T20I Highlights: जिम्बाब्वे ने बुधवार (23 अक्टूबर) को टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं उन्होंने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी गाम्बिया के खिलाफ दर्ज की. कुल मिलाकर इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अपने से भी कमजोर गाम्बिया का शिकार कर दिया. जिम्बाब्वे ने पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर टूर्नामेंट में गाम्बिया के खिलाफ 4 विकेट पर 344 रन बनाए.
इस दौरान सिकंदर रजा ने महज 33 गेंदों पर शतक बना डाला. जो जिम्बाब्वे की ओर से इस फॉर्मेट में पहला शतक रहा. रजा 15 छक्कों की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की ओर 12 और छक्के लगे और एक रिकॉर्ड बन गया. अब तक यह रिकॉर्ड नेपाल के खाते में था, जिसने सबसे बड़ा स्कोर (314) और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (26) जड़े थे. बदले में गाम्बिया की टीम 54 रन पर ढेर हो गई, इस तरह जिम्बाब्वे ने टी20 में अब तक की सबसे बड़ी जीत (रनों के मामले में) भी दर्ज की.
नैरोबी के रुआरका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में जो कुछ बुधवार को हुआ वह क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. इस मुकाबले में पावरप्ले खत्म होने से पहले ही जिम्बाब्वे का शतक पूरा हो गया था. 'सिकंदर रजा एंड कंपनी' का जहां मन हुआ उन्होंने वहां गेंद को मारा. उनकी पारी में कुल 57 चौके लगे, जो कि टी20 रिकॉर्ड भी है.
इसमें जिम्बाब्वे के चार बल्लेबाजों ने पचास से अधिक स्कोर बनाए, यह भी एक और रिकॉर्ड था. ब्रायन बेनेट ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए और क्लाइव मंडेन्डे ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 17 गेंदों पर 53 रन बनाए.
इस मैच के सबसे बड़े स्टार सिकंदर रजा थे, वह सातवें ओवर के अंत में बल्लेबाजी करने आए, तब पॉवरप्ले खत्म ही हुआ था और फील्डिंग फैल गई थी, लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने जिस तीसरी गेंद का सामना किया, उस पर छक्का लगाया और फिर तो उनका बल्ला रन मशीन बन गया, सिंकदर रजा ने इस दौरान टी20ई क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा.
33 गेंदों में आए उनके शतक ने फरवरी 2024 में नेपाल के खिलाफ नामीबिया के लिए जान निकोल लॉफ्टी-ईटन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 27 गेंदों पर ही एस्टोनिया बनाम साइप्रस के मुकाबले में यह कारनामा पूरा किया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










