
First Kissing Scene In Bollywood: बॉलीवुड में इस पद्मश्री अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस ने किया था सबसे पहला किसिंग सीन, देख कर ऑडिएंस रह गई थी हैरान
ABP News
First Kissing Scene In Bollywood: क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड में सबसे पहला किसिंग सीन किसने किया होगा? ये किस्सा है बॉम्बे टॉकीज की मालकिन और 30 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस देविका रानी का.
First Kissing Scene In Bollywood: 30 के दशक और आज के बॉलीवुड में काफी बदलाव आ गया हैं. आज की फिल्मों में रोमांटिक सीन्स को दिखाना आम हो गया है, लेकिन एक टाइम ऐसा भी था जब हीरो-हिरोइन के बीच की रोमांस को दिखाना बवाल मचाना होता था. तो क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड में सबसे पहला किसिंग सीन किसने किया होगा?
More Related News
