
Film Wrap: लैविश लाइफ छोड़ गांव पहुंची एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, रजनीकांत के एक्स दामाद को हुआ प्यार
AajTak
लैविश लाइफ जीने वाली टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सबकुछ छोड़ गांव जा पहुंची हैं. उन्हें इन दिनों रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में देखा जा रहा है. दूसरी तरफ तमिल सुपरस्टार और रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष को प्यार मिल गया है. माना जा रहा है कि वो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर संग रिश्ते में हैं.
लैविश लाइफ जीने वाली टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सबकुछ छोड़ गांव जा पहुंची हैं. उन्हें इन दिनों रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में देखा जा रहा है. शो पर अनीता का हाल बुरा है. दूसरी तरफ तमिल सुपरस्टार और रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष को प्यार मिल गया है. माना जा रहा है कि वो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर संग रिश्ते में हैं. फिल्म रैप में पढ़ें मंगलवार के दिन की बड़ी खबरें.
18 साल में टूटी शादी, अब 9 साल छोटी हसीना के प्यार में करोड़पति एक्टर? 2 बच्चों का है पिता
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. वजह उनकी पर्सनल लाइफ भी है और प्रोफेशनल लाइफ भी. एक तरफ जहां वो फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में दिखाई दे रही हैं, तो वहीं इसी बीच उनका नाम साउथ सुपरस्टार धनुष संग जुड़ रहा है.
नाक से बहता खून-आंखों में आंसू, रोती बिलखती एक्ट्रेस का बुरा हाल, Video देख शॉक्ड फैंस
टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है. इसमें वो जोर-जोर से रोती बिलखती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस को यूं फूट-फूटकर रोता देख फैंस हैरान हो गए हैं. वीडियो में उनकी नाक से खून भी बह रहा है.
कौन है ये लेस्बियन कपल, जिसकी हुई मोहनलाल के शो बिग बॉस में एंट्री? विवादों में रह चुका इनका नाम













