
England vs Pakistan Test: 'इंग्लैंड को एक हजार रन बनाने चाहिए', पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई देख यूजर्स ने किया ट्रोल
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट पर 506 रन बना दिए हैं. मैच के पहले दिन कुल 4 शतक लगे. पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई होते देख सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया...
England vs Pakistan Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. पहले दिन 4 इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक लगाए और स्कोर 500 रन के पार पहुंचा दिया.
पहले दिन (1 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट पर 506 रन बना दिए हैं. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाज ट्रोल
पाकिस्तानी गेंदबाजों की यह हालत देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. ट्विटर पर #pakistancricket और #PAKvENG टॉप ट्रेंड में आ गया है. भारतीय यूजर्स ने भी पाकिस्तान टीम और उनके समर्थकों से जमकर बदला लिया. टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था. तब पाकिस्तानी फैन्स ने भारतीयों को जमकर ट्रोल किया था.
QUDRAT KA NIZAM 🤣🤣🤣🤣
अब भारतीय फैन्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी टीम और समर्थकों को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इंग्लैंड टीम को एक हजार रन बनाने चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या धुलाई हो रही है 150 kmph वाले बॉलर्स की.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












