
England Tour of Pakistan: पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से टला संकट, PCB ने दिया ये बड़ा अपडेट
AajTak
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच निर्धारित तिथि (01 दिसंबर) पर शुरू होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के कई खिलाड़ी एक अज्ञात वायरस की चपेट में आकर बीमार पड़ गए थे जिसके बाद टेस्ट सीरीज के शुरू होने पर सस्पेंस कायम हो गया था.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच पर से संकट के बादल हट गए हैं. अब यह टेस्ट मैच निर्धारित तारीख यानी कि आज (01 दिसंबर) से ही शुरू होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के कम से कम सात सदस्य एक अज्ञात वायरस की चपेट में आकर बीमार पड़ गए हैं जिसके बाद पहले टेस्ट मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे.
पीसीबी ने ट्वीट किया, 'इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी को सूचित किया है कि वे 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतारने की स्थिति में हैं और इस प्रकार पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज (गुरुवार, 1 दिसंबर) से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा.'
The ECB has informed the PCB that they are in a position to field an XI, and, as such, the first #PAKvENG Test will commence as per schedule today (Thursday, 1 December) at the Rawalpindi Cricket Stadium.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी ट्वीट कर इस बात को कन्फर्म किया है.
वैसे इंग्लैंड अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर है. लेकिन पाकिस्तान के लिए यह श्रृंखला महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अब भी फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की रेस में हैं. पाकिस्तान वर्तमान में 51.85 प्रतिशत के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है. यदि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसके लिए मौका बन सकता है.
The ECB has informed the PCB that they are in a position to field an XI, and, as such, the first Test will commence as per schedule today (Thursday, 1 December) at the Rawalpindi Cricket Stadium.#PAKvENG pic.twitter.com/baafQaEWbF

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












