
Eng vs NZ First Test: रोमांचक मैच में इंग्लैंड की जीत, जो रूट के धमाल से हारा न्यूजीलैंड
AajTak
जो रूट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर 5 विकेट से जीत हासिल की है. सीरीज का दूसरा मैच 10 मई से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 277 रनों के टारगेट को इंग्लैंड ने चौथे दिन हासिल कर लिया. इंग्लैंड की जीत में पूर्व कप्तान जो रूट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने चौथी पारी में नाबाद 115 रनों की पारी खेली. नए कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की यह पहली जीत रही.
एक समय मुश्किल में थी इंग्लिश टीम
277 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 69 रनों पर चार विकेट खो दिए थे. इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच 90 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को नई उम्मीदें प्रदान कीं. बेन स्टोक्स 110 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें पांच चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे. इसके बाद रूट ने बेन फोक्स (नाबाद 32 रन) के साथ नाबाद 120 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. रूट ने 115 रनों की नाबाद पारी में 12 चौके लगाए. न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन ने चार विकेट चटकाए.
अपनी पहली पारी में दोनों टीमें रही थीं फ्लॉप
न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 132 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में किवी टीम के लिए कोलिन डीग्रैंडहोम ने नाबाद 42 और टिम साउदी ने 26 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और डेब्यू कर रहे मैटी पॉट्स ने चार-चार विकेट चटकाए. जवाब में इंग्लिश बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और इंग्लैंड की पहली पारी 141 रन पर ढेर हो गई. ओपनरों जैक क्राउली ने 43 और एलेक्स लीस ने 25 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट चटकाए. वहीं काइल जेमिसन को दो सफलताएं मिली थीं.
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बनाए थे 285 रन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












