
ENG vs IND 4th Test: बिना एक्सपर्ट स्पिनर के मैच में उतरना बड़ी गलती तो नहीं? क्या टीम इंडिया को कुलदीप यादव पर करना चाहिए भरोसा
AajTak
IND vs ENG 4th Test: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 18 सदस्यों को लेकर गई है. पूरे स्क्वॉड में जिन खिलाड़ियों को चुना है. उनमें कुलदीप यादव एकमात्र स्पेशलिस्ट चुने हुए स्पिनर हैं. लेकिन उनको मौका नहीं मिला है, ऐसे में सवाल है क्या उनको टीम में ना चुनकर भारतीय टीम गलती तो नहीं कर रही है.
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद माना जा रहा था कि कुलदीप यादव को टीम में जगह मिलेगी. चौंकाने वाली बात यह है कि 'चाइनामैन' कुलदीप यादव का टेस्ट डेब्यू 2017 में हुआ, लेकिन वो तब से अब तक भारतीय टीम की ओर से 13 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं, जहां उनके नाम 56 विकेट हैं.
इंग्लैंड दौरे पर 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ. इस पूरे स्क्वॉड में कुलदीप यादव एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं. लेकिन उनको मौका नहीं मिला, ऐसे में सवाल है क्या उनको टीम में ना चुनकर भारतीय टीम गलती तो नहीं कर रही है. कुलदीप यादव को इंग्लैड में खेलने का मौका नहीं मिला है. कुलदीप को लेकर केविन पीटरसन ने कहा था कि टीम में वेरिएशन की बहुत कमी है, और वही फर्क डाल सकती है. ऐसे में कुलदीप को खिलाना चाहिए. लेकिन अब तक कुलदीप बेंच पर बैठे हुए दिखे हैं.
कुलदीप यादव को इंग्लैंड में क्यों नहीं मिला मौका? कुलदीप यादव SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा अनुभव नहीं रखते हैं. कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया (सिडनी- 2019) में एक टेस्ट मैच खेलकर 5 विकेट (31.5-6-99-5) निकाले, जबकि 2018 के इंग्लैंड दौरे में उन्हें लॉर्ड्स में खेलने के मौका मिला था, जिसमें उन्हें एक भी विकेट (9-1-44-0) नहीं मिला. वहीं साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं.
गंभीर-द्रविड़ की रणनीति रवि शास्त्री से अलग विराट कोहली जब भारतीय टीम के कप्तान थे और रवि शास्त्री कोच थे, तब टीम इंडिया में 6 स्पेशलिस्ट और 5 स्पेशलिस्ट बॉलर वाला फॉर्मूला ज्यादातर टेस्ट में अपनाया गया. लेकिन राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के दौर में ज्यादातर ऑलराउंडर्स को खिलाए गए, गंभीर जब कोच बने तब भी यही सोच बरकरार है.
यही वजह कि कुलदीप यादव अश्विन के संन्यास के बाद जगह नहीं बना पा रहे हैं. वैसे कुलदीप को ना खिलाने की एक वजह इंग्लैंड की सीम और बाउंस वाली पिच हो सकती हैं, जहां पेसर ज्यादा प्रभावी होते हैं. लेकिन कुलदीप ऐसे स्पिनर हैं, जो किसी भी पिच पर मारक साबित हो सकते हैं. लीड्स में खेले टेस्ट में 'स्पिनर' जडेजा का प्रदर्शन कैसा रहा? लीड्स टेस्ट में भारत ने एकमात्र स्पिनर के तौर रवींद्र जडेजा को मौका दिया, जो ऑलराउंडर हैं. जडेजा ने 47 ओवर करवाए और उनको एक विकेट मिला, वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 36 रन बनाए.
सुंदर-जडेजा का बर्मिंघम में प्रदर्शन कैसा रहा? बर्मिंघम में टीम इंडिया की स्पिन कमान वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के हाथों में थी. सुंदर ने इस दौरान 54 रन बनाए और दोनों पारियों में 18 ओवर कर उनको 1 विकेट मिला. वहीं जडेजा को 32 ओवर्स में 1 विकेट मिला, हालांकि जडेजा ने दोनों पारियों में मिलाकर 158 रन बनाए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










