
16 छक्के, 14 चौके... विजय हजारे में सरफराज-मुशीर का तहलका, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त
AajTak
सरफराज खान ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ 56 गेंदों में शतक जड़कर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 75 गेंदों में 157 रन की इस विस्फोटक पारी की बदौलत मुंबई ने 444 रन बनाए. हालिया घरेलू प्रदर्शन ने सरफराज़ को फिर से भारतीय व्हाइट-बॉल क्रिकेट के मजबूत दावेदार के रूप में पेश कर दिया है.
विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को मुंबई और गोवा के बीच खेले गए मैच में सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. दोनों की इस आतिशी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने गोवा के सामने 444 रन ठोक डाले. सरफराज ने 56 गेंदों में शतक जड़ा और 157 रनों की पारी केवल 75 गेंदों में खेली. वहीं, मुशीर ने भी 60 रन बनाए. दोनों भाइयों ने 16 छक्के लगाए और 14 चौके जड़ दिए.
सरफराज़ खान ने इस पारी से रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सरफराज़ ने अपने व्हाइट-बॉल करियर को नई दिशा देते हुए गोवा के खिलाफ महज 75 गेंदों में 157 रन की सनसनीखेज पारी खेली.
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटा
इस चौथे राउंड के मुकाबले में सरफराज़ ने अपना शतक सिर्फ 56 गेंदों में पूरा किया, जो कि विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से सबसे तेज़ लिस्ट-A सेंचुरी बन गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने हाल ही में सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक जड़ा था.
रोहित ने उसी मैच में 94 गेंदों में 155 रन बनाए थे, लेकिन गोवा के खिलाफ सरफराज़ ने उससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. यह वह दौर है, जब घरेलू क्रिकेट में कई फ्रिंज खिलाड़ी अपने मौके को भुनाने में जुटे हैं, और सरफराज़ ने इसे पूरी तरह कैश किया.
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा

महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले RCB को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि एलिस पेरी निजी कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह भारतीय ऑलराउंडर सयाली सतघरे को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा एनाबेल सदरलैंड और तारा नॉरिस भी टूर्नामेंट से हट गई हैं, जिनकी जगह अलाना किंग और चार्ली नॉट को टीमों में शामिल किया गया है.

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि यह फैसला स्वाभाविक नहीं लगता और संभव है कि इसके पीछे कोई मजबूरी रही हो. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद दोनों ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन इसके बावजूद मई में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

आईपीएल 2025 में जब संजू सैमसन टीम से बाहर रहे, तो रियान पराग के कंधों पर राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी आई. यह उसके लिए महज एक अस्थायी भूमिका नहीं थी, बल्कि मैनेजमेंट के भरोसे और उसके नेतृत्व कौशल की कड़ी परीक्षा थी. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा का राजस्थान आना सिर्फ एक साधारण ट्रेड नहीं माना जा रहा...

टी20 वर्ल्ड कप से पहले हरभजन सिंह ने भारत को खिताब का मज़बूत दावेदार बताया है, लेकिन साथ ही वर्ल्ड कप के दबाव और आत्मसंतुष्टि से बचने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को भी खतरनाक टीम मानते हुए इन्हें भारत के साथ सेमीफाइनल का दावेदार बताया. भारत घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर खिताब बचाने की कोशिश करेगा.

मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन-बॉलिंग कोच नियुक्त कर अपने कोचिंग स्टाफ को और मज़बूत किया है. वह झूलन गोस्वामी और लिसा काइटली जैसे अनुभवी नामों के साथ काम करेंगी. यह कदम खिताब बचाव की तैयारी और खिलाड़ियों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन देने की दिशा में अहम माना जा रहा है.








