
गिल, जडेजा और राहुल... विजय हजारे में इस तिकड़ी का खेलना तय, जानें कब लेंगे हिस्सा
AajTak
शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले जनवरी में विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलेंगे. कई अन्य स्टार खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत भी घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है.
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल जनवरी में होने वाली विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलते नज़र आएंगे. यह तीनों खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहले अपनी-अपनी घरेलू टीमों से जुड़ेंगे.
क्रिकबज़ के अनुसार, शुभमन गिल के 3 और 6 जनवरी को जयपुर में सिक्किम और गोवा के खिलाफ पंजाब के मैच खेलने की उम्मीद है. पंजाब को ग्रुप C में मुंबई जैसी मज़बूत टीम के साथ रखा गया है और फिलहाल पंजाब तीन मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है. दो मुकाबले खेलने के बाद गिल अपनी राज्य टीम छोड़कर भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे, जो पहले वनडे से पहले 7–8 जनवरी को बड़ौदा में इकट्ठा होगी.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत का अब वनडे टीम से भी कटेगा पत्ता! ईशान किशन की वापसी संभव, शुभमन गिल पर भी बड़ा अपडेट
जडेजा का क्या है सीन
रवींद्र जडेजा ने भी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) को सूचित कर दिया है कि वह 6 और 8 जनवरी को सर्विसेज और गुजरात के खिलाफ मुकाबले खेलेंगे. सौराष्ट्र अपने लीग मैच कर्नाटक के अलूर में खेल रहा है और तीन मैचों में एक जीत के साथ आठ टीमों के ग्रुप में छठे स्थान पर है.
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने अभी तक केएल राहुल की भागीदारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके 3 और 6 जनवरी को त्रिपुरा और राजस्थान के खिलाफ अहमदाबाद में मैच खेलने की संभावना है. कर्नाटक ग्रुप A में तीन मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.

महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले RCB को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि एलिस पेरी निजी कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह भारतीय ऑलराउंडर सयाली सतघरे को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा एनाबेल सदरलैंड और तारा नॉरिस भी टूर्नामेंट से हट गई हैं, जिनकी जगह अलाना किंग और चार्ली नॉट को टीमों में शामिल किया गया है.

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि यह फैसला स्वाभाविक नहीं लगता और संभव है कि इसके पीछे कोई मजबूरी रही हो. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद दोनों ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन इसके बावजूद मई में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

आईपीएल 2025 में जब संजू सैमसन टीम से बाहर रहे, तो रियान पराग के कंधों पर राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी आई. यह उसके लिए महज एक अस्थायी भूमिका नहीं थी, बल्कि मैनेजमेंट के भरोसे और उसके नेतृत्व कौशल की कड़ी परीक्षा थी. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा का राजस्थान आना सिर्फ एक साधारण ट्रेड नहीं माना जा रहा...

टी20 वर्ल्ड कप से पहले हरभजन सिंह ने भारत को खिताब का मज़बूत दावेदार बताया है, लेकिन साथ ही वर्ल्ड कप के दबाव और आत्मसंतुष्टि से बचने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को भी खतरनाक टीम मानते हुए इन्हें भारत के साथ सेमीफाइनल का दावेदार बताया. भारत घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर खिताब बचाने की कोशिश करेगा.

मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन-बॉलिंग कोच नियुक्त कर अपने कोचिंग स्टाफ को और मज़बूत किया है. वह झूलन गोस्वामी और लिसा काइटली जैसे अनुभवी नामों के साथ काम करेंगी. यह कदम खिताब बचाव की तैयारी और खिलाड़ियों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन देने की दिशा में अहम माना जा रहा है.








