
ENG vs IND 3rd Test 2025: पुछल्ले बने टीम इंडिया के लिए मुसीबत, लीड्स के बाद अब लॉर्ड्स में भी दिखी दिक्कत, कार्स-स्मिथ ने किया 'खेल'
AajTak
लीड्स टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को काफी परेशान किया था. उस टेस्ट मैच में इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में एक वक्त पांच विकेट पर 276 रन था. उसके बावजूद इंग्लिश टीम 465 रन बनाने में कामयाब रही थी.
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे.
जवाब में दूसरे दिन (11 जुलाई) का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 145 रन बना डाले. ऋषभ पंत (19*) और केएल राहुल (53*) नाबाद बल्लेबाज हैं.
अगर इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने पहली पारी में डटकर बल्लेबाजी ना की होती, तो इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति मजबूत रहती. दूसरे दिन के पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह ने बैक टू बैक तीन झटके दिए, जिसके चलते इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में एक समय 7 विकेट पर 271 रन हो गया था.
तब भारतीय टीम के पास इंग्लैंड को 300 रन के अंदर समेटने का सुनहरा मौका था, लेकिन ये मौका मेहमान टीम ने गंवा दिया. जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स के बीच आठवें विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के चलते इंग्लिश टीम 400 रनों के आंकड़े के करीब पहुंचने में सफल रही.यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में पांच विकेट लेकर रच दिया इतिहास, कपिल देव पीछे छूटे, इस पाकिस्तनी दिग्गज की भी बराबरी की
जेमी स्मिथ 51 और ब्रायडन कार्स 56 रन बनाने में सफल रहे. स्मिथ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, ऐसे में उनका रन बनाना समझ में आता है. हालांकि जेमी स्मिथ जब 5 रन पर थे, तो मोहम्मद सिराज की गेंद पर दूसरी स्लिप में केएल राहुल ने उनका कैच टपका दिया. ये जीवनदान भारतीय टीम को काफी भारी पड़ा. उधर तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों पर अटैक किया, वो हैरान करने वाला रहा.
लीड्स में भी पुछल्लों ने किया था परेशान

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज करते हुए उन्हें भारत के बाहर टी20 विश्व कप के मैच खेलने की अनुमति नहीं दी है. आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आना अनिवार्य होगा. यदि वे भारत में मैच खेलने के लिए नहीं आते हैं तो उन्हें अंक गंवाने का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी तरफ, बीसीबी के सूत्रों का कहना है कि उन्हें आईसीसी द्वारा इस अनुरोध को अस्वीकार करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रेणुका सिंह ठाकुर गुजरात जायंट्स के लिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ उतरने को तैयार हैं. नई गेंद से स्विंग और दबाव में जिम्मेदारी लेने की क्षमता उन्हें WPL की प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में शामिल करती है. RCB विमेंस के लिए WPL में खेले 23 मैचों के अनुभव के साथ अब गुजरात जायंट्स ने उन्हें 60 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.

टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बहस को भावनाओं से हटाकर आंकड़ों की कसौटी पर परखा गया. इसके लिए पिछले 2 साल में खेले गए सभी टेस्ट मैचों को आधार बनाया गया. इस अवधि में जो रूट ने रनों की निरंतरता और उन्हें बड़े स्कोर में बदलने की क्षमता- दोनों में बाकी बल्लेबाजों से साफ बढ़त बनाई.










